{"_id":"692da64ee8fcfc7ab70e3099","slug":"a-body-found-in-a-field-caused-a-stir-the-body-remains-unidentified-forensic-experts-and-police-are-investigat-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: खेत में शव मिलने से मचा हड़कप, लाश की नहीं हुई पहचान, फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस कर रही मामले की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: खेत में शव मिलने से मचा हड़कप, लाश की नहीं हुई पहचान, फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस कर रही मामले की जांच
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 01 Dec 2025 08:02 PM IST
सार
कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम पंचायत औराई के समीप एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ।
विज्ञापन
शव मिलने से हड़कंप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम पंचायत औराई के समीप एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ। मृतक के गुप्तांग क्षत-विक्षत स्थिति में पाए गए, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि अज्ञात शव को अधजली हालत में यहां पर ला कर रखा गया होगा क्योंकि सूखी झाड़ियों में फिलहाल कहीं जलने जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा।
Trending Videos
शव पूरी तरह निर्वस्त्र और फूला हुआ है जिससे घटना तत्काल की नहीं लगती। सूचना बाद करतला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने शुरू किए। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है और आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के बाद ही घटना की जांच दिशा तय हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की जहां मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है पहचान करवाई में पुलिस ड्यूटी हुई है वहीं आसपास व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो शेयर किया जा रहा है इसके अलावा गांव में मुनादी कराई जा रही है। पहचान कार्यवाही होने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।
बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त ग्रामीण जब खेत धान काटने के लिए जा रहे थे इस दौरान उनकी नजर इस पर पड़ी और इसकी सूचना गांव के कोटवार को जिसके माध्यम से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की। लाश को देखकर संदेश जताया जा रहा है कि कहीं ना कहीं उसकी हत्या कर उसे फेंका गया है।