{"_id":"6916fc6b88de8941aa082f80","slug":"case-of-death-of-agriculture-extension-officer-police-arrested-two-accused-and-sent-them-to-jail-in-raigarh-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: कृषि विस्तार अधिकारी की मौत का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: कृषि विस्तार अधिकारी की मौत का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:52 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले महीने जंगली सुअर के शिकार के बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से कृषि विस्तार अधिकारी की मौत मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले महीने जंगली सुअर के शिकार के बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से कृषि विस्तार अधिकारी की मौत मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेलवाटोली में 12 नवंबर की रात करंट की चपेट में आने से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लालकुमार साहू की मौत हो गई थी।
Trending Videos
इस घटना के बाद जांच के दौरान पता चला था कि जंगली सुअरो के शिकार के लिये कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से करंट बिछाया गया था जिसकी चपेट में आने से लालकुमार साहू की मौत हुई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करके जांच की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान लैलूंगा ने इस मामले में दो संदिग्धों जोसेफ मिंज 40 साल, निवासी खम्हार और सोनु एक्का 26 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।