सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   District police issues necessary instructions regarding security and traffic arrangements for Chhath festival

कोरबा: जिला पुलिस की ओर से छठ पर्व पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश, पुलिस की रहेगी तै

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 27 Oct 2025 02:29 PM IST
सार

कोरबा जिला प्रशासन द्वारा नगरवासियों को छठ पर्व पर प्रमुख छठ घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया है। प्रशासन की पहल पर घाटों की साफ-सफाई, रंग-रोगन,वाहन पार्किंग तथा लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन
District police issues necessary instructions regarding security and traffic arrangements for Chhath festival
पुलिस की ओर से छठ पर्व पर सुरक्षा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा जिला प्रशासन द्वारा नगरवासियों को छठ पर्व पर प्रमुख छठ घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया है। प्रशासन की पहल पर घाटों की साफ-सफाई, रंग-रोगन,वाहन पार्किंग तथा लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है ,ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से पूजा-अर्चना कर सकें। वहीं कोरबा पुलिस ने भी नगरवासियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल, यातायात बल व गोताखोर तैनात किये गये है। बडे छठ घाट मे पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है जहां से समय समय पर सुरक्षा संबंधित निर्देश प्रसारित की जाते रहेगी। नगर वासियो से अपील की जाती है की छट पूजा-पाठ के समय नदी घाट तालाब मे गहरे पानी में ना जायें , छोटे बच्चो का ध्यान रखे, वाहन को पार्किंग स्थान मे खड़ा करें, पुजा घाट आने जाने रास्ते मे खड़ा न करें , उठाईगिरी व जेबकतरो से सावधान रहें।


भारी वाहनों के परिचालन को लेकर विशेष दिशा-निर्देश:
दिनांक 27.10.2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक और दिनांक 28.10.2025 को प्रातः 3:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक भारी वाहनों का कोरबा , बालको,  दर्री , दीपका कुसमुंडा,  हरदीबाजार नगर क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए शांति, श्रद्धा और सौहार्द के साथ छठ पर्व मनाएँ।
कोरबा सीएपी भूषण एक्का ने बताया कि छठ घाट के आसपास कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं जहां किसी तरह की समस्या आने पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है वहीं पुलिस की नजर सभी छठ घाट ऊपर रहेगी और विशेष पेट्रोलिंग रवाना किया गया है।
शहर के मुख्य छठघाट डेंगूनाला, सर्वमंगला छठघाट,मुड़ापार तालाब छठघाट,एसईसीएल छठघाट, मानिकपुर छठघाट, सीतामढ़ी छठघाट, पुरानी बस्ती धनवानपारा छठघाट इन प्रमुख जगहों पर विशेष नजर रखी जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed