{"_id":"692e7b1d142af9d99903dd64","slug":"drunken-husband-thrashed-his-wife-on-head-with-a-hammer-leaving-her-bleeding-in-korba-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पति की हैवानियत: पत्नी के सिर पर मारा हथौड़ा... छूटा खून का फव्वारा, बेटियों को दे दिया खाने को 'जहर'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पति की हैवानियत: पत्नी के सिर पर मारा हथौड़ा... छूटा खून का फव्वारा, बेटियों को दे दिया खाने को 'जहर'
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:08 AM IST
सार
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरदा में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नशे की लत में डूबे पति ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे के हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में महिला का सिर फट गया और खून की फव्वारे छूटने लगे।
विज्ञापन
पत्नी का अस्पताल में चल रहा इलाज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे की लत ने एक पति को हैवान बना दिया। ग्राम तरदा, उरगा थाना क्षेत्र निवासी राइमंड प्रकाश जांगड़े ने शनिवार शाम नशे की हालत में अपनी पत्नी कविता बाई जांगड़े (38) पर लोहे के हथौड़े से सिर पर हमला कर दिया। इस क्रूरतापूर्ण हमले में कविता बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद, राइमंड ने अपनी दो बेटियों को भी गोली खाने को कहा, जिससे तंग आकर बड़ी बेटी ने गोली खा ली और उसकी तबीयत भी बिगड़ गई।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, राइमंड प्रकाश जांगड़े का विवाह करीब 20 साल पहले बेंदरकोना निवासी कविता बाई जांगड़े से हुआ था। राइमंड खेती-किसानी कर अपने पत्नी और चार बच्चों का पालन-पोषण करता था, लेकिन बुरी संगत में पड़कर वह नशे का आदी हो गया। वह अक्सर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसी शक के चलते आए दिन उससे विवाद करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार शाम को भी राइमंड नशे में धुत होकर घर पहुंचा और आते ही पीछे से अपनी पत्नी के सिर पर लोहे के हथौड़े से वार कर दिया। इस हमले से कविता बाई के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। अपनी मां की ऐसी हालत देखकर दो बेटियां और एक बेटा बुरी तरह डर गए। वे किसी तरह पिता की पकड़ से बचकर थोड़ी दूर अपने परिजनों के घर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी विश्वनारायण चौहान अपनी टीम के साथ आपातकालीन कक्ष पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता कविता बाई का बयान दर्ज कर लिया है। डॉक्टरों के अनुसार, कविता बाई की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर भेजा गया है।
पत्नी पर हमला करने के बाद भी राइमंड का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने अपने पास रखी गोलियां दोनों बेटियों को दीं और कहा कि यदि वे उसकी बेटी हैं तो गोली खा लें। पिता की इस धमकी और रोज-रोज के विवाद व मारपीट से तंग आकर बड़ी बेटी ने गोली खा ली, जिससे उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। उसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
राइमंड प्रकाश जांगड़े का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर हत्या का मामला दर्ज था और वह अपने साथियों के साथ मिलकर चचेरे भाई की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है। करीब चार साल पहले वह जेल से रिहा हुआ था। विवाहिता के परिजनों ने भी राइमंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।