{"_id":"692dce101cb9003dfe02cfe6","slug":"elephant-strayed-from-herd-and-reached-kanaki-area-in-korba-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: दल से भटका हाथी बना खतरा, कटबीतला में ग्रामीण पर हमला, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: दल से भटका हाथी बना खतरा, कटबीतला में ग्रामीण पर हमला, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:49 PM IST
सार
कोरबा में दल से भटका हाथी कनकी क्षेत्र में पहुंचा और कटबीतला गांव में एक ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वन विभाग ने सतर्कता बढ़ाई है, जबकि ग्रामीण हाथियों की बढ़ती आवाजाही और फसल नुकसान से चिंतित हैं।
विज्ञापन
दल से भटका हाथी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले में अपने दल से बिछड़कर एक हाथी कनकी क्षेत्र में पहुंच गया। ग्रामीणों ने इसे मुख्य मार्ग में देखा और वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई। सोमवार सुबह कनकी के ग्राम कटबीतला में ग्रामीण मुन्ना राजवाड़े पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
हाथी कनकी से पहरीया की ओर बढ़ते देखा गया है। सक्ति जिले के जंगलों से भटककर यह हाथी कोरबा क्षेत्र में आया। वन विभाग लोगों को सावधानी बरतने और हाथी से दूरी बनाए रखने की लगातार अपील कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, मुन्ना राजवाड़े रोज की तरह अपनी फसल देखने खेत गया था। खेत के पास झाड़ियों में छिपे हाथी ने अचानक हमला कर दिया। परिजन और ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों से हाथियों का झुंड आसपास के जंगलों में दिख रहा है, जिससे लोगों में डर और फसल को नुकसान की चिंता बनी हुई है। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।