सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   International Kabaddi player Sanju welcomed MLA demands Rs 3 crore reward and government job in Korba

कोरबा: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू का स्वागत, विधायक ने की 3 करोड़ पुरस्कार और सरकारी नौकरी की मांग

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 02 Dec 2025 01:35 PM IST
सार

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में अपना लोहा मनवा चुकी कोरबा जिले की बेटी संजू देवी का पाली पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। 

विज्ञापन
International Kabaddi player Sanju welcomed MLA demands Rs 3 crore reward and government job in Korba
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू का स्वागत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में अपना लोहा मनवा चुकी कोरबा जिले की बेटी संजू देवी का पाली पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। शिव मंदिरचौक पर बने विशाल स्वागत मंच में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएँ और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर चैंपियन संजू देवी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और जीत की खुशी में जयकारे लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली–तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम ने संजू देवी की उपलब्धि को पूरे प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि संजू अब केवल पाली या कोरबा की नहीं, बल्कि पूरे देश की पहचान बन चुकी हैं। इनकी मेहनत और संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

Trending Videos


विधायक मरकाम ने संजू देवी को मंच पर 51 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की और भविष्य में हर संभव सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान और प्रोत्साहन देना समाज और सरकार की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही विधायक तुलेश्वर मरकाम ने अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संजू देवी के लिए बड़ी मांगें रखीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकारी नौकरी प्रदान करना करना।जिला खनिज न्यास (DMF) मद से सम्मान राशि देना।3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि स्वीकृत करना इन मुख्य मांगे रखी गई है। स्थानीय लोगों ने भी संजू देवी की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए कहा कि वह क्षेत्र की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनी हैं। पाली के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी का ऐसा भव्य स्वागत देखने को मिला। संजू देवी ने बताया कि माता पिता के अलावा दोस्त, रिश्तेदार और खिलाड़ियों के अलावा जहा भी गई सभी ने मेरा मनोबल बढ़ाया है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन स्थल पर उत्साह और गर्व का माहौल बना रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed