सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Taunting children Family told to withdraw Soumya money or else they will be killed victim narrates ordeal in k

बच्चों पर ताना कट्टा : परिजनों से बोले- सौम्या का पैसा निकालो वरना जान से मारे जाओगे, पीड़ित ने सुनाई आपबीती

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 14 Nov 2025 02:29 PM IST
सार

कोरबा के बालको नगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के आश्रित ग्राम तराईडांड में किसान के घर हुई डकैती के मामले में रोचक तथ्य सामने आए हैं। डकैती का शिकार हुए परिवार की बेटी बबीता निलंबित प्रशासनिक अफसर सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रही है।

विज्ञापन
Taunting children Family told to withdraw Soumya money or else they will be killed victim narrates ordeal in k
किसान के घर हुई डकैती - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा के बालको नगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के आश्रित ग्राम तराईडांड में किसान के घर हुई डकैती के मामले में रोचक तथ्य सामने आए हैं। डकैती का शिकार हुए परिवार की बेटी बबीता निलंबित प्रशासनिक अफसर सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रही है। दुर्ग में बबीता और सौम्या ने साथ में पढ़ाई की है।

Trending Videos


कांग्रेस शासनकाल में ज्वाइंट कलेक्टर सौम्या सीएम ऑफिस में उप सचिव थी। इस दौरान बबीता उसके घर पर ही रहती थी। कोयला घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद बबीता घर लौटकर शादी कर ली थी। मंगलवार रात को शत्रुघन दास के यहां 15 से अधिक हथियारबंद डकैतों ने वारदात की। वे साढ़े 5 लाख के जेवर और नकद ले गए। बुधवार को एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें किसान दास ने डकैती की जानकारी दी है। वहीं गुरुवार को पीड़ित किसान शत्रुघन दास ने कई और तथ्यों का खुलासा किया। उसने बताया डकैतों ने हथियारों की नोंक पर पूछा सौम्या का 20-25 लाख रखा कहां पर छिपाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बच्चों पर ताना कट्टा, बच्ची को कब्जे में लिया
पीड़ित परिवार ने बताया पहले दिन वे दहशत में होने से ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे थे। उन्होंने बताया आरोपी बार-बार सौम्या चौरसिया का नाम लेकर उसका पैसा कहां है, कहते हुए धमकी दे रहे थे। 3 बच्चों पर उन्होंने कट्टा ताना था। कुछ तलवार लेकर खड़े थे। सभी सदस्य डर गए थे। एक बच्ची को उन्होंने कब्जे में लिया और उसे लेकर घर भर की तलाशी ली। वे बच्ची से भी पूछ रहे थे कि पैसा-जेवर कहां छिपाकर रखा है।

पीड़ित शत्रुघन दास  ने बताया कि डकैत जब आए तब सीधा मेरे और मेरे पत्नी के गले और सर पर गन अड़ा दिए इसके बाद खाने वालों की सौम्या चौरसिया का पैसा कहां रखे हो बता दो नहीं तो जान से मारे जाओगे। शत्रुघ्न ने बताया कि उसकी बेटी सौम्या चौरसिया के घर पर रहकर पढ़ाई जरूर की है और उनके द्वारा कुछ थोड़ा बहुत मदद भी किया गया है लेकिन कोई पैसा यहां नहीं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है पूछताछ अभी जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed