{"_id":"67a4d57c40800e66200db75a","slug":"three-students-who-drowned-in-hasdeo-river-and-bodies-of-two-students-found-after-72-hours-2025-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: हसदेव नदी में डूबे तीन छात्र, 72 घंटे बाद मिली लाश; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: हसदेव नदी में डूबे तीन छात्र, 72 घंटे बाद मिली लाश; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 06 Feb 2025 09:01 PM IST
सार
कोरबा में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पर हसदेव नदी में तीन छात्र डूब गए। घटना के 72 घंटे बाद दो छात्रों की लाश मिली। फिलहाल, पुलिस मामला की जांच कर रही है।
विज्ञापन
हसदेव नदी में डूबे तीन छात्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में दर्री थानांतर्गत हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो युवक की लाश बरामद हो चुकी है। लेकिन तीसरे का शव अब तक नहीं मिला है। सोमवार की दोपहर से तीनों लापता थे। जिनके कपड़े नदी किनारे पाए गए।
Trending Videos
तीनों की पानी में डूबने की आशांक पर एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। दो दिन तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सागर चौधरी और बजरंग प्रसाद की लाश तो मिल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन आशुतोष सोनकर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दोनों की लाश जलकुंभी में फंसी हुई पाई गई है। आशुतोष का शव भी नदी में कहीं फंसा होगा। टीम ने रेस्क्यू अभियान को रोक दिया है। शुक्रवार को एक बार फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।
हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो की लाश बरामद
नगर सेना के जिला प्रभारी पीबी सिदार ने बताया कि घटना के सूचना मिलने के बाद कोरबा नगर सेवा की गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई थी। जहां आज दो छात्रों का शव बरामद किया गया है। रात होने के कारण कल सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। तीनों पीजी कॉलेज के छात्र थे। तीनों जिगरी दोस्त थे। दो छात्र सीएसईबी कर्मी के पुत्र जो सीएसईबी कॉलोनी में रहते थे।