सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Sand scam tape!: Alleged audio of Pamgarh Congress MLA creates uproar, talks of deal worth crores in business!

रेत घोटाले का टेप!: पामगढ़ कांग्रेस विधायक के कथित ऑडियो ने मचाया बवाल, कारोबार में करोड़ों की डील की चर्चा!

अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चाम्पा Published by: अमन कोशले Updated Thu, 18 Sep 2025 04:02 PM IST
सार

Alleged audio of Pamgarh Congress MLA: पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल आ गया है। इस ऑडियो में अवैध रेत उत्खनन और करोड़ों की लेन-देन की चर्चा सुनाई दे रही है। क्लिप में कथित तौर पर अफसरों और जनप्रतिनिधियों को पैसे पहुंचाने की बात ने जनचर्चा को और गर्मा दिया है। हालांकि, ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन वायरल होते ही यह मामला सियासी हलकों में तूल पकड़ चुका है।

विज्ञापन
Sand scam tape!: Alleged audio of Pamgarh Congress MLA creates uproar, talks of deal worth crores in business!
पामगढ़ विधायक के कथित ऑडियो में करोड़ों की रेत डील का जिक्र - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

जांजगीर-चांपा जिले में पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश का एक कथित ऑडियो वायरल होने से राजनीतिक हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो विधायक और अवैध रेत कारोबार से जुड़े लोगों के बीच हुई बातचीत का है। इसमें विधायक द्वारा रेत उत्खनन के एवज में प्रति माह कलेक्टर को 3 लाख, एसडीएम को 2 लाख, स्वयं के लिए 5 लाख और राघवेन्द्र नामक व्यक्ति के लिए 1 लाख रुपये मांगने की बात सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, यह ऑडियो बातचीत रोशन नामक व्यक्ति के साथ बताई जा रही है। वहीं, इस आडियो के सामने आने के बाद विधायक ने प्रेस वार्ता कर इसे पूरी तरह से फर्जी बताया और दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के लिए एआई तकनीक से एडिट कर यह ऑडियो वायरल किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जांजगीर-चांपा जिले में रेत माफियाओं का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। आरोप यह भी लगते रहे हैं कि इस अवैध धंधे को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा है। अब पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश के नाम पर एक साथ 6 आडियो क्लिप्स वायरल हुए हैं, जिनमें कथित तौर पर रेत कारोबार से अपने लिए, कलेक्टर, एसडीएम और राघवेन्द्र सिंह के लिए रुपये मांगने की बातें की गई हैं। इनमें से एक आडियो में अवैध रेत उत्खनन करते पकड़े जाने पर गाड़ी छुड़वाने और चालान रोकने के लिए भी लेन-देन की चर्चा सुनाई देती है।

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक शेषराज हरवंश ने इन ऑडियो को फर्जी करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा के कुछ पदाधिकारी मिलकर उन्हें बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं। विधायक शेषराज हरवंश ने कहा कि चुनाव के समय से ही उन्हें हराने की कोशिशें होती रही हैं और अब जब वे जीत गई हैं तो लगातार बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारी राजेश भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पामगढ़ की सरकारी जमीन को फर्जी रजिस्ट्री कर बेचने का मामला है। इस मामले को दबाने के लिए उन्हें पैसा और जमीन का प्रलोभन दिया गया था, जिसे अस्वीकार करने पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई। विधायक ने दावा किया कि वायरल आडियो को एआई से एडिट कर सोशल मीडिया पर फैलाया गया है और इस पूरे प्रकरण में उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की घोषणा की है।

विधायक शेषराज हरवंश ने यह भी आरोप लगाया कि उनके ही पार्टी के कुछ लोग भाजपा पदाधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें बदनाम करने की साजिश में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी स्तर पर भी शिकायत की जाएगी और वायरल आडियो की जांच के लिए पुलिस से परीक्षण की मांग करेंगे। हालांकि, विधायक ने यह स्वीकार किया कि 6 में से एक ऑडियो क्लिप असली है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से चालान काटने और गाड़ी छुड़वाने की बात कही थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला करीब एक साल पुराना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed