सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Villagers troubled by dilapidated roads, Chaituram Sahu begins silent hunger strike until death in Raigarh

Raigarh News: जर्जर सड़कों से त्रस्त ग्रामीण, चैतुराम साहू ने शुरू की मरते दम तक मौन भूख हड़ताल

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: अमन कोशले Updated Tue, 07 Oct 2025 06:57 PM IST
सार

बार-बार ज्ञापन और आंदोलनों के बावजूद प्रशासन के आश्वासन केवल कागजों तक सीमित रहे हैं। इसी के खिलाफ ओबीसी महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतुराम साहू ने सोमवार दोपहर से मरते दम तक मौन भूख हड़ताल शुरू कर दी।

विज्ञापन
Villagers troubled by dilapidated roads, Chaituram Sahu begins silent hunger strike until death in Raigarh
जर्जर सड़कों से त्रस्त ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोयलांचल क्षेत्र में जर्जर सड़कों से परेशान ग्रामीणों की समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है। बार-बार ज्ञापन और आंदोलनों के बावजूद प्रशासन के आश्वासन केवल कागजों तक सीमित रहे हैं। इसी के खिलाफ ओबीसी महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतुराम साहू ने सोमवार दोपहर से मरते दम तक मौन भूख हड़ताल शुरू कर दी।


साहू ने बताया कि कोयला परिवहन के कारण छाल क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। ऐडु पुल से छाल-घरघोड़ा चौक, थानापारा, धूल चौक से नवापारा तक की सड़क लंबे समय से जर्जर है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं बड़े वाहनों से आए दिन जाम की स्थिति बनती है। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाने से हादसों का खतरा और बढ़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आश्वासन लेकिन काम नहीं
उन्होंने याद दिलाया कि 12 जुलाई को तहसीलदार ने लिखित आश्वासन दिया था कि वर्षाकाल के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा और गड्ढों की मरम्मत होती रहेगी। लेकिन आज तक न तो मरम्मत का काम हुआ और न ही सड़क निर्माण शुरू हो सका।

आंदोलन को मिला समर्थन
चैतुराम साहू का कहना है कि सड़क बनने तक वे भूख हड़ताल पर अडिग रहेंगे। उनके इस आंदोलन को ओबीसी महासभा के जिला प्रवक्ता श्रीमंत राव मेश्राम, जनपद पंचायत सदस्य संतराम खुंटे, जिला अध्यक्ष नंदलाल चंद्रा, श्याम राठिया (सरपंच), भगतराम राठिया (सरपंच बोजिया) सहित कई ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed