{"_id":"665532742cf7bf2b33089f37","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-3-acres-of-forest-in-balakwara-forest-staff-made-efforts-to-extinguish-it-by-making-a-path-with-the-help-of-jcb-kargone-news-c-1-1-noi1224-1741257-2024-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: बलकवाड़ा के 3 एकड़ जंगल में लगी भीषण आग, वन अमले ने जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर बुझाने के किये प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: बलकवाड़ा के 3 एकड़ जंगल में लगी भीषण आग, वन अमले ने जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर बुझाने के किये प्रयास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 28 May 2024 11:20 AM IST
सार
MP: खरगोन जिले के कसरावद के वन क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सहित आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे थे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। जिसके बाद लगातार फायर फाइटर की गाड़ियों से जंगल में पानी का छिड़काव किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
विज्ञापन
आग बुझाने जेसीबी से बनाया गया रास्ता
विज्ञापन
विस्तार
कसरावद क्षेत्र के बलकवाड़ा वन क्षेत्र की नर्सरी और जंगल में अचानक भीषण आग लग गयी। करीब 3 एकड़ के जंगल में देर शाम आग लगने की सूचना पर वन विभाग की टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान आग के चलते निकल रहे धुंए के गुबार से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन जंगल का चारा और खरपतवार जलकर राख हो गया, जबकि आग का तांडव जारी रहा।
वहीं वन क्षेत्र होने के चलते रास्ते के अभाव में फायर फाइटर वाहन भी आग पर नियंत्रण पाने में असमर्थ रहे। हालांकि करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर आग बुझाने की कोशिश की गई। बता दें कि इससे पहले भी आग लगी थी और रास्ता न होने से आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पढ़ा था। सूचना पर कसरावद वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर रूपचंद वर्मा अपनी टीम सहित मौके पर मौजूद रहे और आग बुझाने के प्रयास करते रहे। जिसके बाद देर शाम आग बुझाई जा सकी, लेकिन इससे नर्सरी में चारा और खरपतवार सहित पेड पौधे को भारी नुकसान हुआ है, वहीं आग लगने के कारण फिलहाल अज्ञात है ।
इधर ग्राम बलकवाडा के ग्रामीण संतोष ने बताया कि 3 घंटे से आग लगी हुई है और जेसीबी से रास्ता बनाकर ये लोग बुझा रहे हैं, लेकिन फिर भी आग बुझ नहीं रही है। यहां रास्ता नहीं है, इसलिए परेशानी आ रही है। वहीं मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर रूपचंद वर्मा ने बताया कि अज्ञात कारण से आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर गांव से फायर फाइटर बुलाकर और जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर, आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं और यह करीब 3 एकड़ के जंगल में अभी आग लगी दिखाई दे रही है।
Trending Videos
वहीं वन क्षेत्र होने के चलते रास्ते के अभाव में फायर फाइटर वाहन भी आग पर नियंत्रण पाने में असमर्थ रहे। हालांकि करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर आग बुझाने की कोशिश की गई। बता दें कि इससे पहले भी आग लगी थी और रास्ता न होने से आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पढ़ा था। सूचना पर कसरावद वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर रूपचंद वर्मा अपनी टीम सहित मौके पर मौजूद रहे और आग बुझाने के प्रयास करते रहे। जिसके बाद देर शाम आग बुझाई जा सकी, लेकिन इससे नर्सरी में चारा और खरपतवार सहित पेड पौधे को भारी नुकसान हुआ है, वहीं आग लगने के कारण फिलहाल अज्ञात है ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर ग्राम बलकवाडा के ग्रामीण संतोष ने बताया कि 3 घंटे से आग लगी हुई है और जेसीबी से रास्ता बनाकर ये लोग बुझा रहे हैं, लेकिन फिर भी आग बुझ नहीं रही है। यहां रास्ता नहीं है, इसलिए परेशानी आ रही है। वहीं मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर रूपचंद वर्मा ने बताया कि अज्ञात कारण से आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर गांव से फायर फाइटर बुलाकर और जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर, आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं और यह करीब 3 एकड़ के जंगल में अभी आग लगी दिखाई दे रही है।

आग बुझाने जेसीबी से बनाया गया रास्ता