{"_id":"662e6e608cc0a99b570b9c61","slug":"minister-silavat-said-those-who-rejected-ram-jis-invitation-the-country-will-reject-them-kargone-news-c-1-1-noi1224-1644123-2024-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: मंत्री सिलावट ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- जिन्होंने राम जी का निमंत्रण ठुकराया, देश उनको ठुकराएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Politics: मंत्री सिलावट ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- जिन्होंने राम जी का निमंत्रण ठुकराया, देश उनको ठुकराएगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 28 Apr 2024 10:53 PM IST
सार
MP Politics: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति समाज के सम्मेलन में रविवार को कैबिनेट मंत्री तुलसी राम सिलावट भी पहुंचे थे। यहां मंत्री सिलावट मंच पर इस बार अलग अंदाज में भाषण देते नजर आए।
विज्ञापन
खरगोन की सभा में मंच पर बैठे मंत्री सिलावट
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह ही तुलसी सिलावट मंच पर टहलते हुए भाषण देते दिखाई दिए। वहीं उन्होंने मंच से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के समर्थन में वोट मांगते हुए अपने भाषण में करीब 20 बार कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है। वहीं इस दौरान तुलसी सिलावट ने करीब 5 से 6 बार प्रत्याशी गजेंद्र पटेल का हाथ पकड़ कर उन्हें खड़ा करवाया और उनके समर्थन में जनता से वोट मांगा। जिसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान खत्म कर देगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी संविधान के दायरे में रहकर ही सब काम कर रही है और इस बार यह 400 के आंकड़े को पार करेगी।
कांग्रेस अपनी 53 सीटें बचा ले, तो बड़ी बात
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री तुलसी राम सिलावट ने कहा कि जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अबकी बार 400 पार और फिर से एक बार मोदी सरकार। एक तो हमारे राष्ट्र के गौरव हैं प्रधानमंत्री मोदी जी और मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हैं डॉ मोहन यादव जो हमेशा कहते हैं कि देश का समग्र विकास मोदी जी कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी के भाजपा के मात्र 150 सीटों लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो वह कहते ही रहते हैं और इस बार वे जो अभी की 53 सीटे हैं वही बचा लें तो बहुत बड़ी बात है ।
बीजेपी ने दिया बाबा साहब को सर्वोच्च सम्मान
वहीं कांग्रेस के संविधान खत्म करने के लगाए आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाती रहती है। उनके पास बचा ही क्या है इस के अलावा। जबकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिन्होंने संविधान को रचा था, उन्हें देश की सबसे बड़ी अदालत में जाने से रोकने का और लोकसभा हराने का षड्यंत्र कांग्रेस ने ही रचा था। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर को मोदी जी के नेतृत्व में देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है ।
कांग्रेस के मति खराब थी जो ठुकराया राम जी का निमंत्रण
वहीं दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे तो कहते थे कि भाजपा मंदिर बनाएगी, पर तारीख नहीं बताएगी। जबकि हमने तो उनको भी निमंत्रण दिया था और देश के प्रधानमंत्री ने मंदिर भी बनाया, प्राण प्रतिष्ठा भी की, और पूजन भी किया। वहीं उन्होंने राम मंदिर निमंत्रण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की मति खराब थी, जो उन्होंने राम जी का निमंत्रण ठुकरा दिया, और अब देश उनका ठुकरा देगा।
Trending Videos
कांग्रेस अपनी 53 सीटें बचा ले, तो बड़ी बात
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री तुलसी राम सिलावट ने कहा कि जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अबकी बार 400 पार और फिर से एक बार मोदी सरकार। एक तो हमारे राष्ट्र के गौरव हैं प्रधानमंत्री मोदी जी और मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हैं डॉ मोहन यादव जो हमेशा कहते हैं कि देश का समग्र विकास मोदी जी कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी के भाजपा के मात्र 150 सीटों लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो वह कहते ही रहते हैं और इस बार वे जो अभी की 53 सीटे हैं वही बचा लें तो बहुत बड़ी बात है ।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीजेपी ने दिया बाबा साहब को सर्वोच्च सम्मान
वहीं कांग्रेस के संविधान खत्म करने के लगाए आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाती रहती है। उनके पास बचा ही क्या है इस के अलावा। जबकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिन्होंने संविधान को रचा था, उन्हें देश की सबसे बड़ी अदालत में जाने से रोकने का और लोकसभा हराने का षड्यंत्र कांग्रेस ने ही रचा था। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर को मोदी जी के नेतृत्व में देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है ।
कांग्रेस के मति खराब थी जो ठुकराया राम जी का निमंत्रण
वहीं दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे तो कहते थे कि भाजपा मंदिर बनाएगी, पर तारीख नहीं बताएगी। जबकि हमने तो उनको भी निमंत्रण दिया था और देश के प्रधानमंत्री ने मंदिर भी बनाया, प्राण प्रतिष्ठा भी की, और पूजन भी किया। वहीं उन्होंने राम मंदिर निमंत्रण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की मति खराब थी, जो उन्होंने राम जी का निमंत्रण ठुकरा दिया, और अब देश उनका ठुकरा देगा।