सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   one and half year old innocent child was mauled by stray dogs Outside IN khargone

MP: मजदूर पिता घर में बना रहा था खाना, बाहर डेढ़ साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोचा, हुई दर्दनाक मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Tue, 25 Jun 2024 08:16 AM IST
सार

MP: आवारा कुत्तों के झुंड ने बालिका रानी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला। आवाज सुनकर बालिका के पिता बाहर दौड़े और उसे कुत्तों से बचाया, लेकिन तब तक उसके पूरे शरीर को ही कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया था।

विज्ञापन
one and half year old innocent child was mauled by stray dogs Outside IN khargone
कुत्तों के नोचने से हुई मासूम बालिका की मौत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खरगोन शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले मागरूल रोड पर देर शाम घर के बाहर खेल रही एक मासूम बालिका को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच डाला। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले करीब डेढ़ साला बालिका रानी भिलाला के पिता संजय भिलाला दिन भर काम करने के बाद शाम को घर पहुंचे और खाना बनाने लगे । इस दौरान मासूम की मां भी घरेलू कामकाज में लगी हुई थी, तभी उनके बच्चे बाहर जाकर खेलने लगे, लेकिन बाहर घूम रहे करीब 4 से 5 आवारा कुत्तों के झुंड ने बालिका रानी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला। आवाज सुनकर बालिका के पिता बाहर दौड़े और उसे कुत्तों से बचाया, लेकिन तब तक उसके पूरे शरीर को ही कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया था। जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos


वहीं मासूम बालिका के पिता संजय भिलाला ने बताया कि हम लोग मजदूरी करते हैं और वे काम पर से घर वापस आकर खाना बना रहे थे। इतने में बच्चे खेलने चले गए और उधर उसको चार कुत्ते ने पकड़ लिया और उसको सब जगह काट लिए। हमारी बच्ची का नाम रानी था, और उसकी उम्र डेढ़ साल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इधर जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक माधव सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि मागरुल रोड पर एक घटना हुई है । जिसमें 4 से 5 कुत्तों ने बच्ची को घेर लिया था, और उसको नोच लिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। उस बच्चे का नाम रानी पिता संजय है और उसकी उम्र करीब 2 साल है और वह लोग उपड़ी के रहने वाले हैं।  उस बच्ची को कमर और छाती सहित पूरे शरीर में ही चोटें आई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed