{"_id":"667a24af3e5e41d0cd0ac948","slug":"the-laborer-father-was-cooking-food-at-home-meanwhile-the-one-and-half-year-old-innocent-child-playing-outside-was-mauled-by-stray-dogs-leading-to-a-painful-death-kargone-news-c-1-1-noi1224-1828412-2024-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: मजदूर पिता घर में बना रहा था खाना, बाहर डेढ़ साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोचा, हुई दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: मजदूर पिता घर में बना रहा था खाना, बाहर डेढ़ साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोचा, हुई दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 25 Jun 2024 08:16 AM IST
सार
MP: आवारा कुत्तों के झुंड ने बालिका रानी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला। आवाज सुनकर बालिका के पिता बाहर दौड़े और उसे कुत्तों से बचाया, लेकिन तब तक उसके पूरे शरीर को ही कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया था।
विज्ञापन
कुत्तों के नोचने से हुई मासूम बालिका की मौत
विज्ञापन
विस्तार
खरगोन शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले मागरूल रोड पर देर शाम घर के बाहर खेल रही एक मासूम बालिका को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच डाला। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले करीब डेढ़ साला बालिका रानी भिलाला के पिता संजय भिलाला दिन भर काम करने के बाद शाम को घर पहुंचे और खाना बनाने लगे । इस दौरान मासूम की मां भी घरेलू कामकाज में लगी हुई थी, तभी उनके बच्चे बाहर जाकर खेलने लगे, लेकिन बाहर घूम रहे करीब 4 से 5 आवारा कुत्तों के झुंड ने बालिका रानी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला। आवाज सुनकर बालिका के पिता बाहर दौड़े और उसे कुत्तों से बचाया, लेकिन तब तक उसके पूरे शरीर को ही कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया था। जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया।
वहीं मासूम बालिका के पिता संजय भिलाला ने बताया कि हम लोग मजदूरी करते हैं और वे काम पर से घर वापस आकर खाना बना रहे थे। इतने में बच्चे खेलने चले गए और उधर उसको चार कुत्ते ने पकड़ लिया और उसको सब जगह काट लिए। हमारी बच्ची का नाम रानी था, और उसकी उम्र डेढ़ साल थी।
इधर जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक माधव सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि मागरुल रोड पर एक घटना हुई है । जिसमें 4 से 5 कुत्तों ने बच्ची को घेर लिया था, और उसको नोच लिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। उस बच्चे का नाम रानी पिता संजय है और उसकी उम्र करीब 2 साल है और वह लोग उपड़ी के रहने वाले हैं। उस बच्ची को कमर और छाती सहित पूरे शरीर में ही चोटें आई थीं।
Trending Videos
वहीं मासूम बालिका के पिता संजय भिलाला ने बताया कि हम लोग मजदूरी करते हैं और वे काम पर से घर वापस आकर खाना बना रहे थे। इतने में बच्चे खेलने चले गए और उधर उसको चार कुत्ते ने पकड़ लिया और उसको सब जगह काट लिए। हमारी बच्ची का नाम रानी था, और उसकी उम्र डेढ़ साल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक माधव सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि मागरुल रोड पर एक घटना हुई है । जिसमें 4 से 5 कुत्तों ने बच्ची को घेर लिया था, और उसको नोच लिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। उस बच्चे का नाम रानी पिता संजय है और उसकी उम्र करीब 2 साल है और वह लोग उपड़ी के रहने वाले हैं। उस बच्ची को कमर और छाती सहित पूरे शरीर में ही चोटें आई थीं।