सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Abhishek Sharma Gets Motivational Tattoo “It will happen” — A Symbol of His Unshakeable Confidence

Abhishek Sharma Tattoo: अभिषेक शर्मा का नया टैटू चर्चा में, जानिए क्या लिखा है, मैसेज में झलकता है आत्मविश्वास

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 12 Nov 2025 09:43 AM IST
सार

यह सिर्फ एक टैटू नहीं, बल्कि उनके विश्वास और जज्बे का प्रतीक है। अभिषेक का मानना है कि मैदान पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता, बस उस पर यकीन करने की जरूरत है।

विज्ञापन
Abhishek Sharma Gets Motivational Tattoo “It will happen” — A Symbol of His Unshakeable Confidence
अभिषेक शर्मा - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के युवा सितारे अभिषेक शर्मा आज आधुनिक टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में शुमार हैं। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पिछले एक साल में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिससे उन्होंने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं होता। सिर्फ 25 साल की उम्र में अभिषेक ने अपने प्रदर्शन और आत्मविश्वास से हर किसी का ध्यान खींचा है।
Trending Videos

Abhishek Sharma Gets Motivational Tattoo “It will happen” — A Symbol of His Unshakeable Confidence
अभिषेक शर्मा - फोटो : BCCI
नया टैटू, नई सोच
अभिषेक शर्मा ने हाल ही में अपने दाहिने हाथ की कलाई पर एक टैटू बनवाया है, जिस पर लिखा है – “इट विल हैप्पन” यानी “यह जरूर होगा”। यह सिर्फ एक टैटू नहीं, बल्कि उनके विश्वास और जज्बे का प्रतीक है। अभिषेक का मानना है कि मैदान पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता, बस उस पर यकीन करने की जरूरत है।

उनके इस टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसे कुछ ही घंटों में एक लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। फैंस ने इस टैटू को अभिषेक की विजेता मानसिकता का प्रतीक बताया।

View this post on Instagram

A post shared by Abhishek Sharma BTS (@abhayunseen)


विज्ञापन
विज्ञापन

Abhishek Sharma Gets Motivational Tattoo “It will happen” — A Symbol of His Unshakeable Confidence
अभिषेक शर्मा - फोटो : ANI
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से बने स्टार
पिछले एक साल में अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने दो धमाकेदार शतक लगाए हैं। भारत के लिए उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 135 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे। यह किसी भारतीय खिलाड़ी का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन बना चुके हैं। इन पारियों ने अभिषेक को टी20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बना दिया है।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। अभिषेक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 528 गेंदों में अपने 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए, जो किसी भी फुल-मेम्बर (शीर्ष 10 टीमें) टीम के बल्लेबाज के लिए सबसे तेज उपलब्धि है। इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव (573 गेंद) और फिल सॉल्ट (599 गेंद) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

इसके अलावा, भारतीय बल्लेबाजों में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने के मामले में भी अभिषेक दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 28 पारियों में हासिल किया। उनसे आगे केवल विराट कोहली (27 पारियां) हैं, जबकि केएल राहुल (29) और सूर्यकुमार यादव (31) उनके बाद हैं।

Abhishek Sharma Gets Motivational Tattoo “It will happen” — A Symbol of His Unshakeable Confidence
अभिषेक शर्मा - फोटो : ANI
एशिया कप से ऑस्ट्रेलिया तक छाई अभिषेक की चमक
अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए और भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्होंने कमाल किया और भारत को 2-1 से जीत दिलाई। इस बार भी वे सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द सीरीज) बने।

Abhishek Sharma Gets Motivational Tattoo “It will happen” — A Symbol of His Unshakeable Confidence
अभिषेक शर्मा - फोटो : BCCI
टी20 विश्व कप से पहले भारत को मिला भरोसेमंद सितारा
भारत के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि अभिषेक शर्मा इस समय करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है। उनकी आत्मविश्वास से भरी सोच और 'यह जरूर होगा' जैसी मानसिकता आने वाले महीनों में भारतीय टीम के लिए विजय का मंत्र साबित हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed