{"_id":"6937f2d83a349b8fdf077e47","slug":"ahead-of-1st-t20i-vs-south-africa-team-india-along-with-coach-gambhir-visits-jagannath-temple-for-blessings-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: सूर्यकुमार-गंभीर पहुंचे श्री जगन्नाथ मंदिर, कटक टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने पुरी में की पूजा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: सूर्यकुमार-गंभीर पहुंचे श्री जगन्नाथ मंदिर, कटक टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने पुरी में की पूजा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुरी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 09 Dec 2025 03:29 PM IST
सार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इससे पहले टीम इंडिया के सदस्य कोच गौतम गंभीर के साथ पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे।
विज्ञापन
गंभीर और सूर्यकुमार यादव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर भी मौजूद रहे। टीम इंडिया ने यह आध्यात्मिक यात्रा मंगलवार सुबह की, ठीक उसी दिन जब कटक के बाराबाती स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है।
Trending Videos
सूर्यकुमार और खिलाड़ी परिवार संग पहुंचे
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ मंदिर पहुंचे। उनके साथ तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और कई खिलाड़ी शामिल रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सभी खिलाड़ियों ने मंदिर में प्रवेश कर पूजा की।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ मंदिर पहुंचे। उनके साथ तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और कई खिलाड़ी शामिल रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सभी खिलाड़ियों ने मंदिर में प्रवेश कर पूजा की।
#WATCH | Puri, Odisha | A priest says, "We are all excited because international cricket has returned to Odisha's soil after many years... We pray that all the Indian cricket players give their best shot and bring victory to India..." https://t.co/FtvHzLC2eP pic.twitter.com/ucBgblwUqi
— ANI (@ANI) December 9, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
सीरीज में जोरदार टक्कर की उम्मीद
भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट और वनडे सीरीज के मुकाबले अब टी20 में आमने-सामने होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट में 2-0 हराया था, जबकि भारत ने वनडे में दमदार वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की थी। टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए खास है क्योंकि यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी मानी जा रही है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट और वनडे सीरीज के मुकाबले अब टी20 में आमने-सामने होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट में 2-0 हराया था, जबकि भारत ने वनडे में दमदार वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की थी। टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए खास है क्योंकि यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी मानी जा रही है।
भारत की टीम में कई बड़े खिलाड़ी वापस
इस मैच के लिए भारत की टीम में कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम का बैटिंग और बॉलिंग कॉम्बिनेशन और मजबूत हो गया है।
इस मैच के लिए भारत की टीम में कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम का बैटिंग और बॉलिंग कॉम्बिनेशन और मजबूत हो गया है।
दक्षिण अफ्रीका का भी पूरा दम
दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी बड़े नाम वापसी कर रहे हैं। डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्जे और अन्य खिलाड़ी इस सीरीज को बड़ा मंच मान रहे हैं, क्योंकि इस सीरीज के बीच में आईपीएल नीलामी होने वाली है। कई खिलाड़ी इस सीरीज को एक ऑडिशन की तरह देख रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी बड़े नाम वापसी कर रहे हैं। डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्जे और अन्य खिलाड़ी इस सीरीज को बड़ा मंच मान रहे हैं, क्योंकि इस सीरीज के बीच में आईपीएल नीलामी होने वाली है। कई खिलाड़ी इस सीरीज को एक ऑडिशन की तरह देख रहे हैं।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डि जॉर्जी, डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्त्जे।
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डि जॉर्जी, डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्त्जे।