सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Arshdeep Singh Reveals What Rohit Said After Virat Kohli’s Ranchi Century – With a Meme Twist

Rohit Reaction on Kohli Century: कोहली के 52वें शतक पर रोहित ने क्या कहा? अर्शदीप ने खोला राज, मजेदार है बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 02 Dec 2025 12:56 PM IST
सार

जैसे ही कोहली ने मार्को यानसेन की गेंद पर चौका मारकर शतक पूरा किया, उनके साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा भी काफी उत्साहित नजर आए। ये रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

विज्ञापन
Arshdeep Singh Reveals What Rohit Said After Virat Kohli’s Ranchi Century – With a Meme Twist
रोहित और विराट - फोटो : PTI/Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली के शानदार शतक के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कथित तौर पर क्या हुआ, यह जानने की उत्सुकता फैन्स के बीच काफी बढ़ गई थी। अब तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस राज से पर्दा हटाया है, पर अपने स्टाइल में, यानी मीम्स का सहारा लेकर।
Trending Videos

कोहली का धमाकेदार शतक
रांची में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रन बनाकर अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया। उनकी और कप्तान रोहित शर्मा की 136 रनों की पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और स्कोर 349 तक पहुंच गया। जैसे ही कोहली ने मार्को यानसेन की गेंद पर चौका मारकर शतक पूरा किया, उनके साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा भी काफी उत्साहित नजर आए। ये रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

अर्शदीप ने मजेदार अंदाज में बताया रोहित ने क्या कहा
कई फैन्स रोहित के उस रिएक्शन को समझ नहीं पाए और अनुमान लगाते रहे कि उन्होंने आखिर कहा क्या था। अब अर्शदीप सिंह ने एक वीडियो में इसका मजेदार जवाब दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट कर कहा, 'सब पूछ रहे थे कि रोहित भाई ने कोहली भाई के शतक के बाद क्या कहा। तो वो बोले- नीली परी, लाल परी, कमरे में बंद, मुझे नादिया पसंद।' यह एक वायरल मीम है, और जैसे ही अर्शदीप ने इसे बोला, फैन्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

View this post on Instagram

A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__)


मैच में क्या रहा खास?
विराट कोहली के शतक और कुलदीप यादव के चार विकेट की बदौलत भारत ने 17 रन से जीत हासिल की। इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला वनडे तीन दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।  टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर कई सवाल थे, लेकिन लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचार्य श्रीकांत ने माना है कि दोनों ने पहले ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की कर ली है। रायपुर में फैन्स दोबारा इस जोड़ी का कमाल देखने की उम्मीद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed