Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Asia Cup 2022 challenge and prospects for Team India in Asia Cup Virat Kohli KL Rahul form and Pakistan match
{"_id":"62f4671321d2db09970c8c29","slug":"asia-cup-2022-challenge-and-prospects-for-team-india-in-asia-cup-virat-kohli-kl-rahul-form-and-pakistan-match","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup: टीम इंडिया 10 महीने में छह सीरीज जीती, अब एशिया कप की बारी, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराने की चुनौती","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asia Cup: टीम इंडिया 10 महीने में छह सीरीज जीती, अब एशिया कप की बारी, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराने की चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 11 Aug 2022 09:19 AM IST
पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव हुए। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी तो रोहित शर्मा नियमित कप्तान बने। रवि शास्त्री ने कोच पद छोड़ा तो राहुल द्रविड़ नए कोच बने।
भारत का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
यूएई में एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साल का पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। एशिया कप उससे पहले एशियाई टीमों के लिए एक सेमीफाइनल की तरह है। भारतीय टीम के सामने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट को जीतने की चुनौती है। रोहित शर्मा की टीम जिस विजय रथ पर सवार है, उससे यह समझा जाता है कि टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने में सफल रहेगी।
पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव हुए। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी तो रोहित शर्मा नियमित कप्तान बने। रवि शास्त्री ने कोच पद छोड़ा तो राहुल द्रविड़ नए कोच बने। उसके बाद से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को सीरीज में हराया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबरी पर छूटी। फिर आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को परास्त किया।
इस तरह भारत ने 24 टी20 मैच पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेले हैं। इस दौरान 19 मैच अपने नाम किए। टीम इंडिया को चार मैचों में हार मिली और एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। इसमें नतीजा नहीं निकला था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के इस फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि एशिया कप में टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और उसे जीत लेगी।
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन
खिलाफ
नतीजा
न्यूजीलैंड
3-0
वेस्टइंडीज
3-0
श्रीलंका
3-0
दक्षिण अफ्रीका
2-2
आयरलैंड
2-0
इंग्लैंड
2-1
वेस्टइंडीज
4-1
भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : सोशल मीडिया
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया किसके खिलाफ खेलेगी?
मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए काम कर रही टीम इंडिया को अब एशिया कप में खेलना है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। एशिया कप में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों से चुनौती मिलेगी। वहीं, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद मजबूत दक्षिण अफ्रीका से एक और सीरीज उसकी तैयारियों को बेहतर करेगी।
एशिया कप के लिए टीम के सामने क्या चुनौती?
विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
1. कोहली का फॉर्म
टीम में अनुभवी विराट कोहली की वापसी हुई है। कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से सिर्फ चार ही मैच खेल पाए हैं। विराट 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद छुट्टी पर चले गए थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी आराम दिया गया है।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट सिर्फ चार टी20 मैच ही खेल पाए हैं। इस दौरान वह भारत के 19 मैचों में नहीं खेले। इन चार मैचों में उन्होंने 20 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट 81 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट को एशिया कप के दौरान हर हाल में अपने पुराने फॉर्म में लौटना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
रोहित शर्मा और केएल राहुल
- फोटो : सोशल मीडिया
2. राहुल और रोहित की फिटनेस
चोट के बाद केएल राहुल की वापसी हुई है। उनके ऊपर टीम को इतना भरोसा है कि कई महीनों के बाद टीम में आने के बावजूद उनका उपकप्तान का पद बचा हुआ है। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत इस पद के लिए चुनौती पेश कर रहे थे, लेकिन टीम प्रबंधन को अभी राहुल पर ही भरोसा है। राहुल को अपनी फिटनेस के अलावा फॉर्म को साबित करनी है। आईपीएल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। अब देखना है कि राहुल किस तरह बल्लेबाजी करेंगे। अगर उनका बल्ला एशिया कप में चल गया तो टीम इंडिया बढ़े हुए आत्मविश्वास के टी20 वर्ल्ड कप में जाएगी। दूसरी ओर, रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल हो गए थे। अब देखना है कि वह कितने फिट हैं।
भुवनेश्वर कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया
3. टीम इंडिया के पास सिर्फ तीन तेज गेंदबाज
टीम में तीन तेज गेंदबाजों को ही जगह दी गई है। अब हार्दिक पांड्या के ऊपर बोझ बढ़ गया है। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह ही विशुद्ध तेज गेंदबाज हैं। हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं और वह बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी कर लेते हैं। भुवनेश्वर टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। अर्शदीप और आवेश ने हाल ही में डेब्यू किया है। उन्होंने आईपीएल में भले ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े टूर्नामेंट का दबाव अलग होता है।
भारत बनाम श्रीलंका
- फोटो : सोशल मीडिया
एशिया कप में किस टीम से मिलेगी टक्कर
पाकिस्तान और श्रीलंका से भारत को सबसे ज्यादा टक्कर मिलेगी। भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद 24 में से 19 मैच जीते हैं तो पाकिस्तान ने सात मैच खेले हैं। इस दौरान उसने छह मैच जीते हैं। उसने भले ही कम मैच खेले हैं, लेकिन टीम की जीत का फीसदी शानदार है। हाल में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को परेशान कर दिया। श्रीलंका ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भले ही 11 में से सिर्फ दो मैच जीते, लेकिन उसके हालिया फॉर्म को नजरअंदाज करना गलत होगा। श्रीलंका एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान को चौंका सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।