सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out

IPL 2026 नीलामी: 1355 खिलाड़ियों की सूची में 45 का आधार मूल्य 2 करोड़, ग्रीन सबसे पसंदीदा; मैक्सवेल ने चौंकाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 02 Dec 2025 09:57 AM IST
सार

आईपीएल 2026 की नीलामी सिर्फ टीमों के पुनर्निर्माण का मंच नहीं बल्कि यह भी तय करेगी कि आने वाले सीजन में कौन सी टीम कितनी मजबूत होगी। कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, नॉर्त्जे, रचिन रविंद्रा, लिविंगस्टोन और भारतीय प्रतिभाओं के बीच की यह बोली IPL के इतिहास की सबसे रणनीतिक नीलामियों में से एक हो सकती है।

विज्ञापन
Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out
आईपीएल 2026 नीलामी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन के लिए कुल 1,355 खिलाड़ियों ने लंबी सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। ये सूची आईपीएल ने फ्रेंचाइजियों के साथ साझा की गई है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 नवंबर बताई गई। अब फ्रेंचाइजी इनमें से प्रमुख नामों पर अपनी सहमति जताएंगी और उसके बाद नीलामी के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
Trending Videos


ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, इन 1355 रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में से 45 खिलाड़ियों ने सबसे ऊंची श्रेणी यानी दो करोड़ रुपये वाले वर्ग में रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, मैक्सवेल का नाम इन 1355 खिलाड़ियों की सूची में नहीं है। यानी वह बोली में शामिल नहीं होंगे। यह फैसला चौंकाने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इनमें प्रमुख नामों में कैमरन ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन, रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसरंगा शामिल हैं। नीलामी एक दिन की होगी और 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बना सकती है। इस आधार पर ऑक्शन में कुल 77 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं।

Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out
कैमरन ग्रीन - फोटो : ANI
दो करोड़ रुपये का ब्रैकेट, बड़े नाम और उनकी अहमियत
दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची काफी प्रभावशाली है। इस सूची में विदेशी और कुछ भारतीय नाम दोनों शामिल हैं, लेकिन सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी, वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई ने खुद को इस उच्चतम बेस प्राइस पर रखा है। यह दर्शाता है कि अधिकांश भारतीय खिलाड़ी नीलामी में टीम-मानसिकता के साथ उतरना चाहते हैं।

Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out
वेंकटेश अय्यर - फोटो : IPL/BCCI
कौन-कौन से 45 खिलाड़ी हैं ₹2 करोड़ वाले ब्रैकेट में?

भारतीय खिलाड़ी
  • रवि बिश्नोई
  • वेंकटेश अय्यर

विदेशी खिलाड़ी
  • मुजीब उर रहमान

  • नवीन उल हक

  • शॉन एबॉट

  • एश्टन एगर

  • कूपर कोनोली

  • जेक फ्रेजर-मैगर्क

  • कैमरन ग्रीन

  • जोश इंग्लिस

  • स्टीव स्मिथ

  • मुस्तफिजुर रहमान

  • गस एटकिंसन

  • टॉम बैंटन

  • टॉम करन

  • लियाम डॉसन

  • बेन डकेट

  • डैन लॉरेंस

  • लियाम लिविंगस्टोन

  • टाइमेल मिल्स

  • जेमी स्मिथ

  • फिन एलेन

  • माइकल ब्रेसवेल

  • डेवॉन कॉनवे

  • जैकब डफी

  • मैट हेनरी

  • काइल जेमीसन

  • एडम मिल्ने

  • डेरिल मिचेल

  • विल ओ’रूक

  • रचिन रवींद्र

  • गेराल्ड कोएत्जी

  • डेविड मिलर

  • लुंगी एनगिडी

  • एनरिक नॉर्त्जे

  • राइली रूसो

  • तबरेज शम्सी

  • डेविड वीज

  • वानिंदु हसरंगा

  • मथीशा पथिराना

  • महीश तीक्षाणा

  • जेसन होल्डर

  • शाई होप

  • अकील हुसैन

  • अलजारी जोसेफ

Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out
धोनी-ऋतुराज - फोटो : ANI
कौन खरीद सकता है? कोलकाता और चेन्नई की ताकत
फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स है। उनके पास 64.3 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, जबकि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरे नंबर पर है। उसके पास 43.4 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। दोनों टीमों के पास विदेशी स्लॉट खाली हैं, इसलिए वे ग्रीन जैसे बहुआयामी खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगा सकती हैं।

केकेआर ने हाल ही में नौ खिलाड़ी रिलीज किए हैं और उनके पास 12 स्लॉट भरने हैं, जिनमें से छह विदेशी हैं। इससे यह साफ है कि केकेआर बड़े और महत्वपूर्ण खरीदारी के मूड में है। दूसरी तरफ सीएसके के पास भी नौ स्लॉट खाली हैं, जिनमें चार विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं और वे भी तेज गेंदबाज या ऑलराउंडर जोड़कर बैलेंस करना चाहेंगे।

खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने के बाद सभी 10 टीमों के पास उपलब्ध पर्स
टीम उपलब्ध पर्स (करोड़ रुपये में)
लखनऊ सुपर जाएंट्स 22.95
राजस्थान रॉयल्स 16.05
सनराइजर्स हैदराबाद 25.5
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 16.4
कोलकाता नाइट राइडर्स 64.3
मुंबई इंडियंस 2.75
चेन्नई सुपर किंग्स 43.4
दिल्ली कैपिटल्स 21.80
गुजरात टाइटंस 12.9
पंजाब किंग्स 11.5

Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out
रचिन रवींद्र - फोटो : ANI
कई रिलीज खिलाड़ी फिर सूची में
कई ऐसे खिलाड़ी जिन्हें फ्रेंचाइजी ने हाल ही में रिलीज किया है, उन्होंने खुद को उच्च बेस प्राइस पर रखा है। खासकर मथीशा पथिराना, जिन्हें सीएसके ने पिछले साल ₹13 करोड़ में रखा था, चोट और फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया। इसी तरह लियाम लिविंगस्टोन को आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, पर खराब प्रदर्शन के कारण गत चैंपियन के साथ सिर्फ एक सीजन तक टिक पाए। अब वे फिर से ऑक्शन में हैं और किसी टीम के लिए बहुमुखी विकल्प साबित हो सकते हैं।

दो करोड़ के आरक्षित मूल्य में शामिल भारतीयों में वेंकटेश शामिल हैं, जिन्हें केकेआर ने मेगा-नीलामी में राइट-टू-मैच विकल्प का उपयोग करके 23.75 करोड़ में वापस खरीदा था। वहीं, रवि बिश्नोई, जिन्हें पिछले साल लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 11 करोड़ में रिटेन किया था। हालांकि, उनके चार साल के कार्यकाल के दौरान साल-दर-साल कमजोर हो रहे प्रदर्शन के कारण एलएसजी ने इस लेग स्पिनर को रिलीज कर दिया।

बड़े नाम रिलीज होने के बाद वापस लिस्ट में

इन खिलाड़ियों को हाल ही में रिलीज किया गया था, लेकिन अब वे फिर बोली के लिए तैयार हैं:

खिलाड़ी पिछली फ्रेंचाइजी रिलीज का कारण
मथीशा पथिराना CSK चोट और उपलब्धता की समस्या
लियाम लिविंगस्टोन RCB खराब प्रदर्शन
रवि बिश्नोई LSG लगातार प्रभाव में गिरावट
वेंकटेश अय्यर KKR अस्थिर प्रदर्शन

Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out
पृथ्वी शॉ - फोटो : IPL/BCCI
भारतीय प्रतिभा का बड़ा पूल
रजिस्ट्रेशन कराने वाले घरेलू खिलाड़ियों में जिनके नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, उनमें पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, उमेश यादव, राहुल चाहर, दीपक हूडा और सरफराज खान शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की कीमत टीम रणनीति, कमजोरियों और बोली के लाइव माहौल पर निर्भर करेगी।

Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out
ग्लेन मैक्सवेल - फोटो : JIOHOTSTAR/STARSPORTS (Videograb)
मैक्सवेल नीलामी में नहीं और इंग्लिस की सीमित उपलब्धता
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि ग्लेन मैक्सवेल इस लंबे लिस्ट में नहीं हैं। उन्होंने इस नीलामी प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है। उन्हें पिछले साल नीलामी पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। मैक्सवेल के नहीं होने से टीमें अपनी ऑलराउंडर योजनाओं पर पुनर्विचार कर सकती हैं। 37 साल के मैक्सवेल पिछले सीजन के बीच अपनी अंगुली तोड़ बैठे थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल ओवेन ने रिप्लेस किया था। ओवेन को पंजाब ने रिटेन किया है। 

वहीं जोश इंग्लिस का नाम तो सूची में है, पर आईपीएल ने फ्रेंचाइजियों को बताया कि उनकी उपलब्धता 2026 सीजन में केवल 25 प्रतिशत होगी। वह अपनी शादी/व्यक्तिगत कारणों के चलते लगभग पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे। इसलिए उनकी बोली करते समय फ्रेंचाइजी को यह ध्यान में रखना होगा।

Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out
जोश इंग्लिस - फोटो : IPL/BCCI
नीलामी का वैश्विक पहलू, नए देशों से भी खिलाड़ी
इस बार की लंबी सूची में पारंपरिक टेस्ट देशों के अलावा कुछ कम-प्रचलित देशों के खिलाड़ी भी शामिल हैं। मलयेशिया के भी क्रिकेटर ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह दर्शाता है कि आईपीएल अब सिर्फ एक घरेलू टूर्नामेंट नहीं रहा, बल्कि यह एक वैश्विक मंच बन चुका है जहां अलग-अलग देशों की प्रतिभाएं मौका पाती हैं।

Cameron Green Leads ₹2 Crore Bracket as 1,355 Players Register for IPL 2026 Auction, Maxwell opts out
आईपीएल 2026 - फोटो : ANI
क्या नीलामी तय करेगी टीमों की दिशा?
आईपीएल 2026 की मिनी-नीलामी रणनीतिक और रोचक रहने वाली है। सीमित स्लॉट, बड़े बजट वाली टीमें और उच्च बेस प्राइस पर उतरे खिलाड़ी, इन सबका मेल किसी भी सीजन की तस्वीर बदल सकता है। सबकी निगाहें 16 दिसंबर, अबू धाबी पर टिकी होंगी, खास तौर पर यह देखने के लिए कि क्या कैमरन ग्रीन इस बार सबसे बड़ा शिखर साबित होंगे, या कोई और खिलाड़ी नीलामी में छा जाएगा। किसी भी स्थिति में, यह नीलामी आईपीएल की खरीदार-बिक्री रणनीतियों और टीम-बैलेंसिंग के लिए निर्णायक बनेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed