{"_id":"691611c3faafe76a8c0a969a","slug":"cheteshwar-pujara-believe-virat-kohli-rohit-sharma-need-to-score-runs-in-every-series-before-2027-world-cup-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit-Kohli: 'रोहित-कोहली के लिए हर सीरीज अहम', इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने Ro-Ko के भविष्य पर दिया बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit-Kohli: 'रोहित-कोहली के लिए हर सीरीज अहम', इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने Ro-Ko के भविष्य पर दिया बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:56 PM IST
सार
पुजारा ने कहा कि कोहली और रोहित के लिए 2027 वनडे विश्व कप से पहले अब हर द्विपक्षीय सीरीज काफी अहम होगी। रोहित और कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था।
विज्ञापन
कोहली और रोहित
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है और अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है। रोहित और कोहली 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं, ये अभी कोई भी स्पष्ट रूप से नहीं बोल सकता, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि इन दोनों के दिमाग में इस वैश्विक टू्र्नामेंट में शामिल होना चल रहा होगा।
Trending Videos
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शामिल थे रोहित-कोहली
पुजारा ने कहा कि कोहली और रोहित के लिए 2027 वनडे विश्व कप से पहले अब हर द्विपक्षीय सीरीज काफी अहम होगी। रोहित और कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। रोहित ने दूसरे वनडे में अर्धशतक और तीसरे वनडे में शतक लगाया था, जबकि कोहली ने आखिरी वनडे में रोहित के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई थी। अब इन दोनों के 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलने की उम्मीद है।
पुजारा ने कहा कि कोहली और रोहित के लिए 2027 वनडे विश्व कप से पहले अब हर द्विपक्षीय सीरीज काफी अहम होगी। रोहित और कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। रोहित ने दूसरे वनडे में अर्धशतक और तीसरे वनडे में शतक लगाया था, जबकि कोहली ने आखिरी वनडे में रोहित के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई थी। अब इन दोनों के 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुजारा ने कहा, रोहित-कोहली के लिए हर सीरीज अहम होगी क्योंकि अगर आप एक ही प्रारूप खेल रहे हैं तो खेल से जुड़े रहना अहम है। दोनों ब्रेक के बाद खेलेंगे तो यह अधिक चुनौतीपूर्ण होगा। मुझे एक ही प्रारूप खेलने का अनुभव है जिसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर लय हासिल करना अहम होता है। सफेद गेंद के क्रिकेट में यह आसान होता है। उम्र के कारण उन्हें और मेहनत करनी होगी जो वे कर रहे हैं। उन्होंने रन बनाए हैं और उम्मीद है कि वे 2027 विश्व कप तक खेलते रहेंगे।
शमी को लेकर क्या बोले पुजारा?
वनडे विश्व कप 2023 के बाद टखने का ऑपरेशन कराने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मार्च के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है। उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिल सकी। शमी ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाल गेंद के प्रारूप का मुकाबला खेला था।
यह पूछने पर कि क्या शमी के लिए रास्ते बंद हो चुके हैं? इस पर पुजारा ने कहा, मैं इसका जवाब कैसे दे सकता हूं। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को उनसे ईमानदारी से बात करनी चाहिए। वे उसे चुनना चाहते हैं या युवा खिलाड़ियों पर फोकस होगा। अगर उसे सूचना दी जाती है तो आगे खेलना या नहीं खेलना, उसका फैसला होगा।
वनडे विश्व कप 2023 के बाद टखने का ऑपरेशन कराने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मार्च के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है। उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिल सकी। शमी ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाल गेंद के प्रारूप का मुकाबला खेला था।
यह पूछने पर कि क्या शमी के लिए रास्ते बंद हो चुके हैं? इस पर पुजारा ने कहा, मैं इसका जवाब कैसे दे सकता हूं। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को उनसे ईमानदारी से बात करनी चाहिए। वे उसे चुनना चाहते हैं या युवा खिलाड़ियों पर फोकस होगा। अगर उसे सूचना दी जाती है तो आगे खेलना या नहीं खेलना, उसका फैसला होगा।