विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Commonwealth Games 2022 Tahlia McGrath tested positive for Covid-19 allowed to participate in gold medal match

IND vs AUS: राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने भारतीय टीम को खतरे में डाला? कोरोना संक्रमित खिलाड़ी खेल रही मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम Published by: रोहित राज Updated Sun, 07 Aug 2022 10:46 PM IST
सार

राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्राथ को खेलने का मौका दिया गया। वो मैच से पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। इसके बावजूद उन्हें मैच खेलने की अनुमति दे दी गई। 

Commonwealth Games 2022 Tahlia McGrath tested positive for Covid-19 allowed to participate in gold medal match
ताहिला मैक्ग्रा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

महिला टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने टीम में ताहिला मैक्गा को भी टीम में शामिल किया। ताहिला मैच से पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। इसके बावजूद उन्हें खेलने की छूट दे दी गई। आयोजकों के इस फैसले ने दोनों टीमों की कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को खतरे में डाल दिया। हालांकि, ताहिला इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाईं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 रन से जीत लिया। 


ताहिला कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए थे। इसके बावजूद उन्हें खेलने का मौका दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, टीम और मैच अधिकारियों के परामर्श के बाद उन्हें स्वर्ण पदक मैच में भाग लेने की अनुमति दी गई। मैक्ग्रा को मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में सबसे अलग बैठे देखा गया। वह मास्क लगाकर बैठई थीं, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वह बिना मास्क के दिखीं। इस दौरान साथी खिलाड़ी से बात भी करती नजर आईं। मैक्ग्रा ने मैच में बल्लेबाजी भी की। वह चार गेंद पर दो रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा की गेंद पर राधा यादव ने शानदार डाइव लगाकर उनका कैच लिया।


अब सवाल यह उठता है कि अगर ताहिला कोविड पॉजिटिव थीं तो दूसरे खिलाड़ियों को खतरे में क्यों डाला गया है? अगर मैच के बाद कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाई गईं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? फिलहाल राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।



इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। वहीं, भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था। न्यूजीलैंड ने रविवार (सात अगस्त) को कांस्य पदक के मैच में इंग्लैंड को हरा दिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में प्लेइंग-11
भारत:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, मेघना यादव, रेणुका सिंह।
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा, राचेल हायेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जॉनसन, अलाना किंग, मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें