Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
GT vs RR Final Head to Head IPL 2022 Final Match Preview Playing 11 Prediction Today, Captain and Vice-Captain
{"_id":"62925c11697735315209a755","slug":"gt-vs-rr-final-head-to-head-ipl-2022-final-match-preview-playing-11-prediction-today-captain-and-vice-captain","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2022 Final: आईपीएल फाइनल आज, पहले खिताब के लिए गुजरात तैयार, 14 साल बाद चैंपियन बनने पर राजस्थान की नजर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2022 Final: आईपीएल फाइनल आज, पहले खिताब के लिए गुजरात तैयार, 14 साल बाद चैंपियन बनने पर राजस्थान की नजर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 29 May 2022 08:54 AM IST
सार
नीलामी के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने बिना परखे फाइनल की दौड़ से बाहर मान लेने वाले क्रिकेट पंडितों और आलोचकों को अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया है। वहीं, राजस्थान की टीम दिवंगत शेन वॉर्न को जीत के साथ श्रद्धांजलि देना चाहेगी।
आईपीएल 2022 फाइनल: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दो महीने पहले जब आईपीएल का 15वां सीजन शुरू हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन उतरेंगे। लीग के 73 मैच खत्म होने के बाद अब खिताब की दहलीज पर खड़ी दोनों टीमों का बहुत कुछ दांव पर लगा है।
14 साल पहले (2008 में) लीग में सुनहरी शुरुआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास दोहराना चाहेंगे। वहीं, कई दिग्गज टीमों को धराशायी कर अपने पहले सीजन में ही फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम कामयाबी का नया इतिहास बनाने की फिराक में होगी। ये हार्दिक और संजू की कप्तानी का पहला आईपीएल फाइनल है और दोनों खिताब पर कब्जा जमाना चाहेंगे।
अपने करियर में उतार-चढ़ाव देख चुके कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष नेहरा के लिए पिछले दो महीने किसी सपने से कम नहीं रहे हैं। नीलामी के बाद इस टीम ने बिना परखे फाइनल की दौड़ से बाहर मान लेने वाले क्रिकेट पंडितों और आलोचकों को अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया है।
वन मैच वंडर कहे जाने वाले राहुल तेवतिया और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों की यह टीम कागज पर मजबूत नहीं दिख रही थी। चोट से फिट होकर लौटे हार्दिक ने बतौर कप्तान अपना लोहा मनवाया है।
हार्दिक ने बल्लेबाजी में 45.30 की औसत से 453 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने पांच विकेट भी हासिल किए हैं। पांच साल से लय हासिल करने के लिए तरस रहे मिलर ने चौंकाते हुए 15 मैच में 64.41 की औसत से 449 रन बनाए।
शेन वॉर्न की कप्तानी में पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स इस बार संजू के नेतृत्व में खिताब पर नजर गड़ाए बैठी है। संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 20 मैच भी नहीं खेले हैं, लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बीच तालमेल बिठाकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। संजू ने 29.60 की औसत से 444 रन बनाए हैं। टीम में अश्विन, चहल, ट्रेंट बोल्ट और बटलर जैस दिग्गज खिलाड़ी हैं, तो यशस्वी और प्रसिद्ध जैसे युवाओं की बदौलत राजस्थान ने परचम फहराया है।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नलकंडे, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, आर साई किशोर, वरुण एरोन और यश दयाल।
दो महीने पहले जब आईपीएल का 15वां सीजन शुरू हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन उतरेंगे। लीग के 73 मैच खत्म होने के बाद अब खिताब की दहलीज पर खड़ी दोनों टीमों का बहुत कुछ दांव पर लगा है।
14 साल पहले (2008 में) लीग में सुनहरी शुरुआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास दोहराना चाहेंगे। वहीं, कई दिग्गज टीमों को धराशायी कर अपने पहले सीजन में ही फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम कामयाबी का नया इतिहास बनाने की फिराक में होगी। ये हार्दिक और संजू की कप्तानी का पहला आईपीएल फाइनल है और दोनों खिताब पर कब्जा जमाना चाहेंगे।
ऑन पेपर मजबूत नहीं थी गुजरात की टीम
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स फाइनल
- फोटो : अमर उजाला
अपने करियर में उतार-चढ़ाव देख चुके कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष नेहरा के लिए पिछले दो महीने किसी सपने से कम नहीं रहे हैं। नीलामी के बाद इस टीम ने बिना परखे फाइनल की दौड़ से बाहर मान लेने वाले क्रिकेट पंडितों और आलोचकों को अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया है।
वन मैच वंडर कहे जाने वाले राहुल तेवतिया और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों की यह टीम कागज पर मजबूत नहीं दिख रही थी। चोट से फिट होकर लौटे हार्दिक ने बतौर कप्तान अपना लोहा मनवाया है।
हार्दिक ने बल्लेबाजी में 45.30 की औसत से 453 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने पांच विकेट भी हासिल किए हैं। पांच साल से लय हासिल करने के लिए तरस रहे मिलर ने चौंकाते हुए 15 मैच में 64.41 की औसत से 449 रन बनाए।
संजू की कप्तानी में मजबूत दिखी राजस्थान की टीम
हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन
- फोटो : IPL/BCCI
शेन वॉर्न की कप्तानी में पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स इस बार संजू के नेतृत्व में खिताब पर नजर गड़ाए बैठी है। संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 20 मैच भी नहीं खेले हैं, लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बीच तालमेल बिठाकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। संजू ने 29.60 की औसत से 444 रन बनाए हैं। टीम में अश्विन, चहल, ट्रेंट बोल्ट और बटलर जैस दिग्गज खिलाड़ी हैं, तो यशस्वी और प्रसिद्ध जैसे युवाओं की बदौलत राजस्थान ने परचम फहराया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
आईपीएल 2022 ट्रॉफी
- फोटो : IPL/BCCI
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नलकंडे, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, आर साई किशोर, वरुण एरोन और यश दयाल।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।