सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Hazlewood Out of Ashes Series; Captain Pat Cummins Set to Return for Australia

Ashes: ऑस्ट्रेलिया को झटका, हेजलवुड बाकी बचे मैच भी नहीं खेल पाएंगे; अगले टेस्ट में कप्तान कमिंस की वापसी तय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 09 Dec 2025 10:31 AM IST
सार

हेजलवुड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी यूनिट को झटका जरूर लगा है, लेकिन कमिंस की वापसी टीम को बड़ी मजबूती दे सकती है। वहीं इंग्लैंड के लिए अब हर मैच करो या मरो जैसा है। एडिलेड का परिणाम सीरीज की दिशा तय करेगा।

विज्ञापन
Hazlewood Out of Ashes Series; Captain Pat Cummins Set to Return for Australia
स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को बड़ी चोट के चलते पूरी एशेज सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उन्हें हैमस्ट्रिंग और एकिलीज टेंडन की समस्या है, जिसके कारण वह पहले ही पर्थ और ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए एक राहत की खबर है कि कप्तान पैट कमिंस अगले मैच में वापसी कर सकते हैं। उन्हें क्लीयरेंस मिल चुका है।

Trending Videos

अब लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप पर
टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद थी कि हेजलवुड सीरीज के आगे के मैचों में वापसी कर पाएंगे, लेकिन मेडिकल अपडेट के बाद यह स्पष्ट हो गया कि उनकी रिकवरी में अभी और समय लगेगा। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मंगलवार को जानकारी दी कि हेजलवुड अब अपना पूरा ध्यान अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर लगाएंगे।

मैकडॉनल्ड ने कहा, 'वह अब एशेज सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी तैयारी अब टी20 वर्ल्ड कप की ओर शिफ्ट होगी, जो हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है।' उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय हेजलवुड और टीम, दोनों के लिए निराशाजनक है। मैकडॉनल्ड ने कहा, 'ये काफी निराशाजनक है, क्योंकि हमें उम्मीद नहीं थी कि उनकी चोट इतनी लंबी चलेगी। हमें लगा था कि वह इस सीरीज में बड़ा योगदान देंगे।'

विज्ञापन
विज्ञापन

कमिंस की वापसी से राहत
हेजलवुड की अनुपस्थिति के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक राहत की खबर यह है कि कप्तान पैट कमिंस की वापसी तय मानी जा रही है। कमिंस पीठ की समस्या के कारण पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हाल ही में ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और उनकी फिटनेस में सुधार देखा गया है। तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा और उम्मीद है कि वह टीम की कप्तानी करते हुए खेलेंगे। मैकडॉनल्ड ने कहा, 'हमने उनकी फिटनेस में अच्छा सुधार देखा है और हमें पूरा भरोसा है कि वह एडिलेड टेस्ट के लिए तैयार रहेंगे।'

इंग्लैंड पर बढ़ा दबाव
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम लगातार दो मैच हारने के बाद मानसिक दबाव में है। अगर वह एडिलेड टेस्ट नहीं जीत पाते, तो एशेज सीरीज़ गंवाने की संभावना और बढ़ जाएगी। टीम फिलहाल कुछ दिनों का ब्रेक लेकर ऑस्ट्रेलिया के समुद्री इलाकों में आराम कर रही है, ताकि खिलाड़ी मानसिक रूप से फ्रेश होकर वापस मैदान में उतरें। इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट नहीं जीता है, जो उनके लिए चिंता का विषय है। इस सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे प्रभावी मिचेल स्टार्क रहे हैं। वह पहले दो टेस्ट में 18 विकेट लेकर लगातार दो बार मैन ऑफ द मैच बने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed