सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ICC Player of the Month: South African players dominate Wolvaardt wins the womens Senuran wins mens award

ICC Player of Month: द. अफ्रीकी खिलाड़ियों ने मारी बाजी, वोलवार्ट और सेनुरन बने अक्तूबर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 12 Nov 2025 05:22 PM IST
सार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को अक्तूबर के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों अवॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने ही जीते हैं।

विज्ञापन
ICC Player of the Month: South African players dominate Wolvaardt wins the womens Senuran wins mens award
सेनुरन मुथुस्वामी-एल. वोलवार्ट - फोटो : ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को अक्तूबर के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों अवॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने ही जीते हैं। महिला वनडे विश्व कप 2025 में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली एल. वोलवार्ट ने आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता जबकि दक्षिण अफ्रीका के ही स्पिन गेंदबाज सेनुरन मुथुस्वामी ने आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार अपने नाम किया। 
Trending Videos

महिला विश्व कप में वोलवार्ट का धमाका
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल. वोलवार्ट ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अक्तूबर माह के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। वोलवार्ट ने इस महीने में खेले कुल आठ वनडे मैचोंमें 97.91 के स्ट्राइक रेट से कुल 470 रन बनाए। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा, 'भारत में हुए विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के बाद यह पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

नोमान और राशिद को पीछे छोड़ सेनुरन बने विजेता
आईसीसी ने अक्तूबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुस्वामी को चुना है। उन्होंने पाकिस्तान के नोमान अली और अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड जीता। मुथुस्वामी को दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन के लिए यह अवॉर्ड मिला है। मुथुस्वामी ने कहा, 'आईसीसी द्वारा महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि यह टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है, एक ऐसा प्रारूप जिसमें हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है।' पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मुथुस्वामी ने 106 रन बनाए और 11 विकेट लिए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed