लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs ENG: England set a flurry of records after win against India in Edgbaston, Team India lost for the first time by giving a target of more than 350 runs

IND vs ENG: 350 से ज्यादा रन का लक्ष्य देकर पहली बार हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 05 Jul 2022 08:56 PM IST
सार

2015 के बाद से पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद भारत पहली बार हारा है। 2015 के बाद से टीम इंडिया ने 19 बार पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से 15 मैच में उसे जीत मिली है, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। एक मैच में टीम इंडिया को हार मिली है।

IND vs ENG: England set a flurry of records after win against India in Edgbaston, Team India lost for the first time by giving a target of more than 350 runs
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। इंग्लैंड ने टेस्ट में चौथी पारी में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। 

350+ रन का टारगेट देने के बाद हारी टीम इंडिया

वहीं, टीम इंडिया भी पहली बार 350 से ज्यादा रन का टारगेट देने के बाद हारी है। इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 1977 में पर्थ में सबसे ज्यादा 339 रन का लक्ष्य हासिल किया था। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसने 1987 में भारत के खिलाफ दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। भारत ने टेस्ट में 53 बार 350 प्लस का टारगेट दिया है। इसमें से टीम ने 37 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। एक मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर चेज हुआ
किस
टीम ने
टारगेट जगह साल
इंग्लैंड 378 एजबेस्टन 2022
ऑस्ट्रेलिया 339 पर्थ 1977
वेस्टइंडीज 276 दिल्ली 1987

एजबेस्टन में इंग्लैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

IND vs ENG: England set a flurry of records after win against India in Edgbaston, Team India lost for the first time by giving a target of more than 350 runs
भारत बनाम इंग्लैंड - फोटो : अमर उजाला
वहीं, एजबेस्टन में भी यह सबसे बड़ा स्कोर चेज भी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में एजबेस्टन में 281 रन चेज किया था। एजबेस्टन में इंग्लैंड के नाम सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड 208 रन का है, जो उन्होंने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया था। 

इंग्लैंड की जमीन पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया

IND vs ENG: England set a flurry of records after win against India in Edgbaston, Team India lost for the first time by giving a target of more than 350 runs
भारत बनाम इंग्लैंड - फोटो : अमर उजाला
इंग्लैंड की जमीन पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उसने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन का लक्ष्य हासिल किया था। दूसरे नंबर पर 378 रन के साथ इंग्लैंड का नाम दर्ज हो गया है। तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम है और उसने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

पहली पारी में 400 प्लस रन बनाने के बाद हारी टीम इंडिया

2015 के बाद से पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद भारत पहली बार हारा है। 2015 के बाद से टीम इंडिया ने 19 बार पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से 15 मैच में उसे जीत मिली है, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ टीम इंडिया एक हार भी भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गई है। 

लगातार चौथा टेस्ट जीती इंग्लैंड की टीम

IND vs ENG: England set a flurry of records after win against India in Edgbaston, Team India lost for the first time by giving a target of more than 350 runs
जीत के बाद बेयरस्टो और रूट - फोटो : सोशल मीडिया
इंग्लैंड टीम ने जो रूट के कप्तानी से हटने के बाद लगातार चौथे टेस्ट में जीत दर्ज की। उससे पहले रूट की कप्तानी में टीम पिछले 17 में से सिर्फ एक टेस्ट जीत पाई थी।  पहली बार किसी टीम ने लगातार चार बार 250 प्लस रन का टारगेट चेज किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज के लगातार तीनों मैच में इंग्लैंड ने ऐसा किया था और अब भारत के खिलाफ भी कर दिखाया है।

टेस्ट इतिहास का 8वां सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया

यह टेस्ट इतिहास का आठवां सबसे बड़ा रन चेज है। टेस्ट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने 2003 में एंटीगुआ में 418 रन को सफलतापूर्वक चेज किया था। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में पर्थ में 414 रन बनाकर मैच जीता था।

रूट के बल्ले से निकल रहे रन

IND vs ENG: England set a flurry of records after win against India in Edgbaston, Team India lost for the first time by giving a target of more than 350 runs
जो रूट - फोटो : सोशल मीडिया
जो रूट न्यूजीलैंड सीरीज से पहले पिछली 37 टेस्ट पारियों में 1024 रन बना पाए थे। उसमें रूट का उच्चतम स्कोर 87 रन था। वहीं, पिछले महीने न्यूजीलैंड सीरीज से लेकर अब तक रूट आठ पारियों में करीब 113 की औसत से 569 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 142 नॉटआउट का रहा है।

जो 'सुपरस्टार' रूट
न्यूजीलैंड सीरीज
से पहले
  न्यूजीलैंड सीरीज
से लेकर अब तक
37 पारी 8
1024 रन 569
32 औसत 113
87 हाईएस्ट स्कोर 142*

भारत-इंग्लैंड सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा रन

IND vs ENG: England set a flurry of records after win against India in Edgbaston, Team India lost for the first time by giving a target of more than 350 runs
जो रूट - फोटो : सोशल मीडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट ने 737 रन बनाए। इसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वह भारत-इंग्लैंड के बीच किसी एक टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इन दोनों के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है। उन्होंने 1990 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 752 रन बनाए थे।

भारत vs इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन
बल्लेबाज रन जगह साल
ग्राहम गूच 752 इंग्लैंड 1990
जो रूट 737 इंग्लैंड 2021/22
विराट कोहली 655 भारत 2016
माइकल वॉन 615 इंग्लैंड 2002
राहुल द्रविड़ 602 इंग्लैंड 2002

मैकुलम-स्टोक्स की जुगलबंदी से जीता इंग्लैंड

बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने लगातार चौथा टेस्ट जीता है। ये चारों टेस्ट इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में जीता। वहीं, राहुल द्रविड़ के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम विदेशी जमीन पर चार में से लगातार तीसरा टेस्ट हारी है। भारत ने एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका (पहला टेस्ट) के खिलाफ जीता था। उसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट हारी।

लीड के बावजूद हारी टीम इंडिया

IND vs ENG: England set a flurry of records after win against India in Edgbaston, Team India lost for the first time by giving a target of more than 350 runs
बेयरस्टो और रूट ने शानदार बल्लेबाजी की है - फोटो : सोशल मीडिया
पहली पारी में सबसे ज्यादा लीड लेकर हारने के मामले में यह भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी हार है। टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी के आधार पर दूसरी पारी में 132 रन की लीड ली थी। इसके बाद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ भारत को साल 2015 में दूसरी पारी में 192 रन की लीड मिली थी। इसके बावजूद टीम इंडिया हार गई थी।

पहली पारी के आधार पर लीड के बावजूद टीम इंडिया की टॉप-4 बड़ी हार
लीड खिलाफ जगह साल
192 रन श्रीलंका गॉल 2015
132 रन इंग्लैंड एजबेस्टन 2022
80 रन ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 1992
69 रन ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2008

मैच में क्या-क्या हुआ

IND vs ENG: England set a flurry of records after win against India in Edgbaston, Team India lost for the first time by giving a target of more than 350 runs
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। 378 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांचवें दिन तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ इस पांचवें टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे इंग्लिश टीम ने हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed