{"_id":"6917115a754a77a6790ec1e2","slug":"ind-vs-sa-1st-test-day-1-match-highlights-report-analysis-india-vs-south-africa-scorecard-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों ने दिखाया दम, पहले ही दिन सिमटी द.अफ्रीका; भारत की नजरें बढ़त लेने पर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों ने दिखाया दम, पहले ही दिन सिमटी द.अफ्रीका; भारत की नजरें बढ़त लेने पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 14 Nov 2025 04:54 PM IST
सार
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रन ही बना सकी। दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाए हैं और वह फिलहाल मेहमान टीम से 122 रन पीछे चल रही है।
विज्ञापन
भारतीय टीम
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में सस्ते में ढेर किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रन ही बना सकी। दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाए हैं और वह फिलहाल मेहमान टीम से 122 रन पीछे चल रही है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने एक विकेट लिया है।
Trending Videos
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम ने शुरुआती दिन गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन किया। बुमराह एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करने में सफल रहे और उन्होंने पांच विकेट झटके। बुमराह के दम पर भारत ने पहले दिन तीसरे सत्र के खेल की शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी समाप्त कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यशस्वी सस्ते में आउट
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी जल्द समेटने के बाद उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा जो सस्ते में आउट हुए। यशस्वी 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यानसेन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने पारी संभाली। दिलचस्प बात यह है कि वाशिंगटन तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। पिछले एक साल में वाशिंगटन छठे बल्लेबाज हैं जिन्हें भारत ने टेस्ट में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा है। इससे पहले शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल इस स्थान पर बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी जल्द समेटने के बाद उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा जो सस्ते में आउट हुए। यशस्वी 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यानसेन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने पारी संभाली। दिलचस्प बात यह है कि वाशिंगटन तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। पिछले एक साल में वाशिंगटन छठे बल्लेबाज हैं जिन्हें भारत ने टेस्ट में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा है। इससे पहले शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल इस स्थान पर बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं।
बुमराह ने 16वीं बार पारी में झटके पांच विकेट
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह का जलवा कोलकाता टेस्ट में भी देखने मिला। बुमराह ने 16वीं बार टेस्ट की किसी पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं। बुमराह भारत के लिए सर्वाधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भागवत चंद्रशेखर की बराबरी कर ली है जिन्होंने बुमराह की तरह टेस्ट की पारी में 16 बार पांच विकेट लिए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि 51 पारियों में हासिल की है। भारत के लिए सर्वाधिक बार टेस्ट की किसी पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है जिन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 37 बार ऐसा किया है।
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह का जलवा कोलकाता टेस्ट में भी देखने मिला। बुमराह ने 16वीं बार टेस्ट की किसी पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं। बुमराह भारत के लिए सर्वाधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भागवत चंद्रशेखर की बराबरी कर ली है जिन्होंने बुमराह की तरह टेस्ट की पारी में 16 बार पांच विकेट लिए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि 51 पारियों में हासिल की है। भारत के लिए सर्वाधिक बार टेस्ट की किसी पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है जिन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 37 बार ऐसा किया है।
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मार्करम ने रिक्लेटन के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मार्करम को खाता खोलने में 23 गेंद लग गए, लेकिन उन्होंने शानदार स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव के साथ शुरुआत की और फिर अक्षर पटेल के खिलाफ बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से शानदार लेट कट खेला। उन्होंने इस गेंदबाज के खिलाफ कलाई का इस्तेमाल करते हुए मिड-विकेट पर शानदार छक्का जड़ा। दूसरी तरफ रेयान रिक्लेटन ने 22 गेंदों पर चार चौकों और 23 रन की आक्रामक पारी के साथ भारत को परेशान करना शुरू कर दिया था।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मार्करम ने रिक्लेटन के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मार्करम को खाता खोलने में 23 गेंद लग गए, लेकिन उन्होंने शानदार स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव के साथ शुरुआत की और फिर अक्षर पटेल के खिलाफ बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से शानदार लेट कट खेला। उन्होंने इस गेंदबाज के खिलाफ कलाई का इस्तेमाल करते हुए मिड-विकेट पर शानदार छक्का जड़ा। दूसरी तरफ रेयान रिक्लेटन ने 22 गेंदों पर चार चौकों और 23 रन की आक्रामक पारी के साथ भारत को परेशान करना शुरू कर दिया था।
बुमराह ने कराई वापसी
बुमराह ने रिक्लेटन को आउट करके 57 रन की साझेदारी को तोड़ भारत को पहली सफलता दिलाई। उनका अगला ओवर और कमाल का रहा। उन्होंने शॉट गेंद ने तेजी से उछाल ली जिससे सामंजस्य बिठाने का मार्करम को समय नहीं मिला और गेंद उनके दस्तानों से टकरा कर चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई। बुमराह ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को भी परेशान किया लेकिन उनका शिकार कुलदीप यादव ने किया। शानदार लय में चल रहे डि जॉर्जी और मुल्डर ने संभल कर खेलते हुए टीम की वापसी की कोशिश की लेकिन दिन के दूसरे सत्र में कुलदीप के खिलाफ रिवर्स स्वीप की कोशिश में मुल्डर पगबाधा हो गए। बुमराह ने डि जॉर्जी को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया।
शुरुआती छह ओवरों में 34 रन लुटाने वाले सिराज ने अपने 10वें ओवर में शानदार दोहरी सफलता के साथ दक्षिण अफ्रीका के निचले मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने चार गेंदों के अंतराल में काइल वेरेने (16) और यानसेन (शून्य) को आउट किया। चाय के विश्राम से एक गेंद पहले अक्षर पटेल ने कॉर्बिन बॉश (तीन) को पगबाधा किया तो वहीं बुमराह ने तीसरे सत्र की शुरुआत में दो विकेट के साथ औपचारिकता पूरी की। भारत के लिए बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।
बुमराह ने रिक्लेटन को आउट करके 57 रन की साझेदारी को तोड़ भारत को पहली सफलता दिलाई। उनका अगला ओवर और कमाल का रहा। उन्होंने शॉट गेंद ने तेजी से उछाल ली जिससे सामंजस्य बिठाने का मार्करम को समय नहीं मिला और गेंद उनके दस्तानों से टकरा कर चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई। बुमराह ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को भी परेशान किया लेकिन उनका शिकार कुलदीप यादव ने किया। शानदार लय में चल रहे डि जॉर्जी और मुल्डर ने संभल कर खेलते हुए टीम की वापसी की कोशिश की लेकिन दिन के दूसरे सत्र में कुलदीप के खिलाफ रिवर्स स्वीप की कोशिश में मुल्डर पगबाधा हो गए। बुमराह ने डि जॉर्जी को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया।
शुरुआती छह ओवरों में 34 रन लुटाने वाले सिराज ने अपने 10वें ओवर में शानदार दोहरी सफलता के साथ दक्षिण अफ्रीका के निचले मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने चार गेंदों के अंतराल में काइल वेरेने (16) और यानसेन (शून्य) को आउट किया। चाय के विश्राम से एक गेंद पहले अक्षर पटेल ने कॉर्बिन बॉश (तीन) को पगबाधा किया तो वहीं बुमराह ने तीसरे सत्र की शुरुआत में दो विकेट के साथ औपचारिकता पूरी की। भारत के लिए बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।