स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पार्ल
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 20 Jan 2022 03:04 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार (19 जनवरी) को हार गई। अब दूसरा वनडे पार्ल में शुक्रवार (21 जनवरी) को खेला जाएगा। पहले मैच में टीम की कई कमजोरियां सामने आईं। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल के सामने उन कमजोरियों को दूर करने की चुनौती है। अगर टीम इंडिया पार्ल में दूसरा मैच हार जाती है तो सीरीज भी गंवा देगी। ऐसे में टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी खाली हाथ ही लौटना होगा।
आइए जानते हैं टीम इंडिया के कोच और कप्तान के सामने क्या-क्या चुनौतियां हैं:
क्या ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की है आवश्यकता?
राहुल और शिखर धवन ने पहले मैच में पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। राहुल सिर्फ 12 रन ही बना सके। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में राहुल ने ओपनिंग नहीं की थी। वे मध्यक्रम में सफल रहे थे। उन्होंने एक अर्धशतक और एक शतक लगाया था। ऐसे में राहुल के पास मध्यक्रम में लौटने का विकल्प है। घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान राहुल इस पर एक बार जरूर विचार करेंगे।
मध्यक्रम को कैसे करें ठीक?
मध्यक्रम में चौथे और पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हैं। राहुल अगर इसमें आते हैं तो पंत छठे नंबर पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। टीम इंडिया एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकती है। पहले मैच में वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजी भी नहीं की थी। ऐसे में चौथे क्रम पर श्रेयस अय्यर, पांचवें पर राहुल और छठे पर पंत खेल सकते हैं। इससे टीम का मध्यक्रम मजबूत हो जाएगा।
लगातार तीन टेस्ट खेलने वाले ऋषभ पंत को आराम की जरूरत?
ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार मैच खेल रहे हैं। उन्होंने तीन टेस्ट की छह पारियों में बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी की है। पंत को देखकर ऐसा लगता है कि वे थके हुए हैं। बायो-बबल में रखकर लगातार क्रिकेट खेलना आसान नहीं है। अब सवाल उठता है कि क्या उनको आराम की जरूरत है? अगर पंत को आराम दिया जाता है तो उनके स्थान पर ईशान किशन को आजमाया जा सकता है। किशन ने भारत के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
भुवनेश्वर के साथ ही खेलें या दीपक चाहर को टीम में रखें?
भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद अपने लय में नहीं दिख रहे हैं। यह अनुभवी गेंदबाज पिछले तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ एक ही विकेट ले सका है। वहीं, दो लिस्ट-ए मैचों में उत्तर प्रदेश के लिए दो ही विकेट हासिल कर सके हैं। ऐसे में क्या राहुल द्रविड़ और केएल राहुल भुवनेश्वर की जगह दीपक चाहर को आजमाने पर विचार कर सकते हैं। दीपक शुरुआती ओवरों में स्विंग हासिल कर टीम को सफलता दिलाने में माहिर हैं।
फील्डिंग में कैसे हो सुधार?
टेस्ट सीरीज से लेकर वनडे सीरीज के पहले मुकाबले तक भारत की एक बड़ी कमजोरी फील्डिंग रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार कैच टपका रहे हैं और फील्ड में एक्स्ट्रा रन भी दे रहे हैं। भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप को इस पर काम करने की आवश्यकता है। आर श्रीधर के समय भारत की मजबूती उसकी फील्डिंग थी।
तेम्बा बावुमा और रसी वान डर डुसेन से कैसे निपटा जाए?
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा और मध्यक्रम के नए स्टार रसी वान डर डुसेन ने टीम इंडिया को लगातार परेशान किया है। टेस्ट सीरीज में भी दोनों टिककर खेलने में सफल रहे थे। पहले वनडे में दोनों ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की थी। वे अफ्रीकी बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी है। भारतीय गेंदबाजों को इनके खिलाफ बेहतर योजना के साथ मैदान पर आना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो दोनों अफ्रीकी टीम को सीरीज भी जीता सकते हैं।
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार (19 जनवरी) को हार गई। अब दूसरा वनडे पार्ल में शुक्रवार (21 जनवरी) को खेला जाएगा। पहले मैच में टीम की कई कमजोरियां सामने आईं। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल के सामने उन कमजोरियों को दूर करने की चुनौती है। अगर टीम इंडिया पार्ल में दूसरा मैच हार जाती है तो सीरीज भी गंवा देगी। ऐसे में टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी खाली हाथ ही लौटना होगा।
आइए जानते हैं टीम इंडिया के कोच और कप्तान के सामने क्या-क्या चुनौतियां हैं: