{"_id":"6914a02a96e007f65505f308","slug":"ind-vs-sa-nitish-kumar-reddy-released-from-indias-squad-for-the-first-test-know-details-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: नीतीश रेड्डी टेस्ट टीम से बाहर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले BCCI का चौंकाने वाला फैसला","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: नीतीश रेड्डी टेस्ट टीम से बाहर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले BCCI का चौंकाने वाला फैसला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 12 Nov 2025 08:26 PM IST
सार
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
विज्ञापन
नीतीश रेड्डी
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को बताया कि नीतीश को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का हिस्सा बनाया या है।
Trending Videos
बीसीसीआई ने किया नीतीश को रिलीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से ईडन गार्डन में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस मुकाबले से ठीक दो दिन पहले नीतीश को रिलीज कर दिया और उन्हें 13-19 नवंबर के बीच राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम का नेतृत्व तिलक वर्मा करेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रेड्डी दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे। दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से ईडन गार्डन में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस मुकाबले से ठीक दो दिन पहले नीतीश को रिलीज कर दिया और उन्हें 13-19 नवंबर के बीच राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम का नेतृत्व तिलक वर्मा करेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रेड्डी दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे। दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेशकाटे ने पहले ही दे दिए थे संकेत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने बुधवार को जानकारी दी थी कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पहले टेस्ट में खेलेंगे, जबकि ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा था कि, 'हमारे पास संयोजन को लेकर साफ रणनीति है। पिछले छह महीनों में ध्रुव का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में बंगलूरू में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो शतक लगाए हैं, इसलिए वह निश्चित रूप से इस हफ्ते खेलेंगे।'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने बुधवार को जानकारी दी थी कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पहले टेस्ट में खेलेंगे, जबकि ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा था कि, 'हमारे पास संयोजन को लेकर साफ रणनीति है। पिछले छह महीनों में ध्रुव का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में बंगलूरू में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो शतक लगाए हैं, इसलिए वह निश्चित रूप से इस हफ्ते खेलेंगे।'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की अपडेटेड टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए की अपडेटेड टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी।
तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी।