IND vs SA VIDEO: 'लेग में कैच जाता है इसका', ऋषभ पंत की इस सूझबूझ से आउट हुए बावुमा, कुलदीप को दी थी यह नसीहत
मैच के दौरान कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर उपकप्तान पंत ने फील्ड सेट की थी। उन्होंने लेग में मौजूद सभी फील्डर्स को चौकन्ना रहने कहा था। पंत की बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई।
विस्तार
दरअसल, मैच के दौरान कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर उपकप्तान पंत ने फील्ड सेट की थी। उन्होंने लेग में मौजूद सभी फील्डर्स को चौकन्ना रहने कहा था। पंत की बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई। उन्होंने कुलदीप से कहा कि बावुमा स्वीप शॉट खेलते हैं और लेग में उनका कैच जाएगा। ऐसे में खिलाड़ी तैयार रहें। इसके कुछ देर बाद ही कुलदीप की एक फिरकी गेंद पर बावुमा लेग स्लिप में कैच दे बैठे। कुलदीप की गेंद उनके बल्ले के अंदरुनी हिस्से पर लगकर लेग स्लिप में खड़े ध्रुव जुरेल के पास पहुंची। जुरेल ने कोई गलती नहीं की। इसके बाद खिलाड़ी पंत की ओर देखते रहे। बावुमा खतरनाक बल्लेबाज हैं और गेंदबाजों को थकाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत ने पंत की सूझबूझ से उनका विकेट जल्द निकाल लिया।
Rishabh Pant was alerting all leg side fielders for Bavuma
— 𝐻𝟣𝟩 (@rishabhhive) November 14, 2025
Next ball - Bavuma Out
Top notch game sense by Pant 🔥 pic.twitter.com/8uCjzBwqkd
इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने रेयान रिकेल्टन के बाद एडेन मार्करम को आउट किया। रिकेल्टन 23 रन और मार्करम 31 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने रिकेल्टन को पारी के 11वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया था। इसके बाद 13वें ओवर में बुमराह ने मार्करम को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था। एक और दिलचस्प चीज जो देखने को मिली, वह यह रही कि भारत के तीनों विकेटकीपर एकसाथ फील्डिंग करते दिखे। पंत के अलावा राहुल स्लिप में और जुरेल लेग स्लिप में फील्डिंग करते दिखे।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कगिसो रबाडा इस मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। वहीं, भारत के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव हैं। ऋषभ पंत की एंट्री हुई है। वह नीतीश रेड्डी की जगह शामिल हुए हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल की भी टीम में एंट्री हुई है। यानी टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ खेल रही है और इनमें तीन ऑलराउंडर हैं। साई सुदर्शन यह मैच नहीं खेल रहे। सुंदर तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम, रेयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, तेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी।