सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA: Virat Kohli discussing with Pragyan Ojha at airport fuelling speculation of dispute with Gambhir

IND vs SA: एयरपोर्ट पर बीसीसीआई चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा से चर्चा करते दिखे कोहली, गंभीर से विवाद की अटकलें तेज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 02 Dec 2025 03:28 PM IST
सार

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एयपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के सदस्य प्रज्ञान ओझा से चर्चा करते देखा जा रहा है।

विज्ञापन
IND vs SA: Virat Kohli discussing with Pragyan Ojha at airport fuelling speculation of dispute with Gambhir
विराट-गंभीर-ओझा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है। पहला मुकाबला रांची में खेला गया, अब दूसरे मैच में दोनों टीमें रायपुर में आमने-सामने होंगी। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एयपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के सदस्य प्रज्ञान ओझा से चर्चा करते देखा जा रहा है। इससे पहले सोशल मीडिया पर रांची वनडे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको साझा करते हुए यूजर्स ने दावा किया था कि कोहली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को अनदेखा कर दिया। दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
Trending Videos


प्रज्ञान ओझा और कोहली के बीच हुई गंभीर चर्चा
रायपुर वनडे से पहले विराट कोहली को एयरपोर्ट पर चयन समिति के सदस्य प्रज्ञान ओझा से किसी गंभीर मुद्दे पर बातचीत करते देखा गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शर्मा को प्रज्ञान ओझा के साथ हंसी-मजाक करते देखा जा रहा है। इस दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर भी वहीं मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोहली ने किया गंभीर को अनदेखा?
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर दावा किया जा रहा था कि गंभीर और कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को साझा करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली ने मुकाबला जीतने के बाद गौतम गंभीर को अनदेखा कर दिया। वीडियो में देख सकते हैं, कोहली ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर चढ़ते हैं तभी गंभीर को देखकर वह फोन निकालकर चलाने लगे और उन्हें अनदेखा कर आगे निकल गए।  

गंभीर, कोहली और रोहित के बीच सबकुछ ठीक नहीं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिस तरह से तीनों एयरपोर्ट पर अलग-अलग बैठे नजर आए, उसने अफवाहों को और हवा दे दी है। रोहित और विराट के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हैं। प्रशंसकों को उम्मीद है कि दोनों वनडे विश्व कप 2027 में खेलते नजर आएंगे। फिलहाल रोहित और विराट सिर्फ वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं और टेस्ट व टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed