स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 26 Jan 2022 05:33 PM IST
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान जल्द ही होने वाला है। भारतीय टीम अहमदाबाद में छह फरवरी से पहले वनडे सीरीज खेलेगी। उसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता में टी20 सीरीज आयोजित होगी। टीम इंडिया में इस बार कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान और हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
शाहरुख खान की बात करें तो तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए वे चर्चा में आए। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने का मौका मिल चुका है। शाहरुख को पंजाब किंग्स ने 2021 नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। शाहरुख ने 11 मैच में 21.86 की औसत से 153 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल में 10 छक्के लगाए थे। पंजाब ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया। माना जा रहा है नीलामी में शाहरुख पर कम से कम 10 करोड़ रुपये की बोली लग सकती है।
शाहरुख ने 33 लिस्ट ए मैचों में 43.35 की औसत से 737 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 128.62 का रहा है। शाहरुख ने सात अर्धशतक लगाए हैं। वे करियर में कुल 50 टी20 मैच खेल चुके हैं। इनमें 21.03 की औसत से 547 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 136.40 का रहा है। वे लिस्ट-ए में 40 तो टी20 में 33 छक्के लगा चुके हैं। शाहरुख ने हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में 20 छक्के जड़े थे। उन्होंने आठ मैचों में 42.16 की औसत से 253 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.02 का था।
ऋषि धवन ने 2016 में किया था डेब्यू
ऋषि धवन भारत के लिए 2016 में खेले थे। उन्हें तीन वनडे और एक टी20 मैच में खेलने का मौका मिला था। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे मैचों में कुल 12 रन बनाए थे और सिर्फ एक विकेट ले सके थे। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 मैच में उन्हें टीम में शामिल किया गया था। तब धवन ने चार ओवर में 42 रन दिए थे। उन्हें सिर्फ एक सफलता मिली थी। बल्लेबाजी में वे नाबाद एक रन ही बना सके थे।
घरेलू टूर्नामेंट में धवन ने किया सनसनीखेज प्रदर्शन
ऋषि धवन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में सनसनीखेज प्रदर्शन किया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के छह मैचों में 14 विकेट लिए थे। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मैचों में उन्होंने 17 विकेट झटके थे। सिर्फ गेंदबाजी में ही धवन ने कमाल नहीं किया बल्कि बल्ले से भी जमकर रन बनाए। उन्होंने विजय हजारे में 76.33 की औसत से 458 रन बनाए थे। इस दौरान पांच अर्धशतक लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 127.22 का रहा। धवन ने अपनी कप्तानी में हिमाचल प्रदेश को पहली बार चैंपियन बनाया था।
शाहरुख और ऋषि धवन किस क्रम पर खेलेंगे?
शाहरुख खान और ऋषि धवन दोनों ने अपनी टीम के लिए मैच फिनिश करने का काम किया है। उन्हें वेंकटेश अय्यर की जगह आजमाया जा सकता है। हार्दिक पंड्या अगर फिट होकर वापसी नहीं करते हैं तो इन दोनों में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। धवन तेज गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं, शाहरुख खान ऑफ स्पिन फेंकते हैं। भविष्य में हार्दिक और वेंकटेश के अलावा भारत के पास ऑलराउंडर के विकल्प बढ़ सकते हैं।
विस्तार
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान जल्द ही होने वाला है। भारतीय टीम अहमदाबाद में छह फरवरी से पहले वनडे सीरीज खेलेगी। उसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता में टी20 सीरीज आयोजित होगी। टीम इंडिया में इस बार कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान और हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
शाहरुख खान की बात करें तो तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए वे चर्चा में आए। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने का मौका मिल चुका है। शाहरुख को पंजाब किंग्स ने 2021 नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। शाहरुख ने 11 मैच में 21.86 की औसत से 153 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल में 10 छक्के लगाए थे। पंजाब ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया। माना जा रहा है नीलामी में शाहरुख पर कम से कम 10 करोड़ रुपये की बोली लग सकती है।