भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे में एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच आज पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद नए सिरे से वापसी करने को बेताब है और वह दक्षिण अफ्रीका दौरे की आखिरी सीरीज को जीत के साथ खत्म करनी चाहेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी और जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी करेंगे जबकि विराट कोहली बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 2018 के बाद पहली बार एक-दूसरे के साथ वनडे मैच खेलेगी। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी...
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी यानी बुधवार के दिन खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकेंगे।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकार्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।
भारतीय टीम:
लोकेश राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका की टीम:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे में एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच आज पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद नए सिरे से वापसी करने को बेताब है और वह दक्षिण अफ्रीका दौरे की आखिरी सीरीज को जीत के साथ खत्म करनी चाहेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी और जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी करेंगे जबकि विराट कोहली बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 2018 के बाद पहली बार एक-दूसरे के साथ वनडे मैच खेलेगी। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी...