{"_id":"6937faa723ab66055300d0bc","slug":"india-and-south-africa-t20i-series-indian-cricketers-on-cusp-of-historic-landmarks-suryakumar-hardik-axar-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज आज से, गिल-सूर्यकुमार सहित कई खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं उपलब्धियां","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज आज से, गिल-सूर्यकुमार सहित कई खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं उपलब्धियां
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 09 Dec 2025 04:02 PM IST
सार
भारतीय टीम की नजरें जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने पर होंगी, वहीं सूर्यकुमार, हार्दिक और अक्षर जैसे खिलाड़ियों के पास इस दौरान उपलब्धियां हासिल करने का भी मौका रहेगा।
विज्ञापन
बुमराह, अक्षर और सूर्यकुमार
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की आज से शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इससे पहले टेस्ट और वनडे सीरीज हुई थी। टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीती, जबकि भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 50 ओवर के प्रारूप में जीत के बाद अब भारत की नजरें टी20 सीरीज अपने नाम करने पर टिकी होंगी।
Trending Videos
टी20 सीरीज में शानदार चल रहा है रिकॉर्ड
भारत का टी20 सीरीज में रिकॉर्ड शानदार चल रहा है। भारत को अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज से 2-3 से हार मिली थी जिसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार नौ टी20 द्विपक्षीय सीरीज जीती है, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है। वनडे सीरीज जीतने से टीम इंडिया का मनोबल भी बढ़ा हुआ होगा। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम है।
भारत का टी20 सीरीज में रिकॉर्ड शानदार चल रहा है। भारत को अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज से 2-3 से हार मिली थी जिसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार नौ टी20 द्विपक्षीय सीरीज जीती है, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है। वनडे सीरीज जीतने से टीम इंडिया का मनोबल भी बढ़ा हुआ होगा। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिल और हार्दिक की मैदान पर होगी वापसी
इस सीरीज से वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी होगी। ये दोनों खिलाड़ी चोट के कारण पिछले कुछ समय से मैदान से बाहर हैं। गिल और हार्दिक की वापसी भारतीय टीम और भी मजबूत होगी। गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गर्दन में अकड़न के कारण बाहर हो जाने के बाद वापसी कर रहे हैं। भारत के लिए हार्दिक की वापसी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। एशिया कप के दौरान क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण दो महीने से अधिक समय तक बाहर रहने वाले इस ऑलराउंडर ने शानदार वापसी करते हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से एक मैच में 42 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए और फिर चार ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया।
इस सीरीज से वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी होगी। ये दोनों खिलाड़ी चोट के कारण पिछले कुछ समय से मैदान से बाहर हैं। गिल और हार्दिक की वापसी भारतीय टीम और भी मजबूत होगी। गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गर्दन में अकड़न के कारण बाहर हो जाने के बाद वापसी कर रहे हैं। भारत के लिए हार्दिक की वापसी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। एशिया कप के दौरान क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण दो महीने से अधिक समय तक बाहर रहने वाले इस ऑलराउंडर ने शानदार वापसी करते हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से एक मैच में 42 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए और फिर चार ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया।
आइए जानते हैं वो कौन-कौन की उपलब्धियां है जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस टी20 सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं...
- सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन पूरे करने से 246 रन दूर। अगर सूर्यकुमार ऐसा कर लेते हैं तो वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
- सूर्यकुमार यादव 59 रन बनाते ही टी20 में 9000 रन पूरे कर लेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ही भारत के लिए अब तक ऐसा कर सके हैं।
- सूर्यकुमार यादव को टी20 में 400 छक्के पूरे करने के लिए छह छक्कों की जरूरत है। भारतीयों में सिर्फ रोहित और कोहली ने ही टी20 में इतने छक्के लगाए हैं।
- शुभमन गिल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने से 163 रन दूर।
- तिलक वर्मा चार रन बनाते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे कर लेंगे। उनके पास कोहली, अभिषेक शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार के बाद सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने का अवसर है।
- हार्दिक पांड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने से दो विकेट दूर हैं। भारत के लिए टी20 में अब तक अर्शदीप सिंह ने ही 100 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह भी यह उपलब्धि हासिल करने से एक विकेट दूर हैं।
- हार्दिक अगर दो विकेट और 140 रन बनाते हैं तो पहले भारतीय और ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन और 100 विकेट लिए हैं।
- अक्षर पटेल टी20 में 3500 रन और 250+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय बनने से 47 रन दूर हैं।
- वरुण चक्रवर्ती टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं। अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो वरुण टी20 में सबसे तेजी से 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय बन जाएंगे। इस मामले में वह कुलदीप यादव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जिन्होंने 30 मैचों में ऐसा किया था।