Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
India vs Pakistan T20 World Cup 2021: VVS Laxman’s India playing 11 for Pakistan match; No place for Ashwin, Shami and Ishan Kishan
{"_id":"6171a52f259b7f6b5d0912d1","slug":"india-vs-pakistan-t20-world-cup-2021-vvs-laxman-s-india-playing-11-for-pakistan-match-no-place-for-ashwin-shami-and-ishan-kishan","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लक्ष्मण की प्लेइंग-11: वीवीएस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम चुनी, इन बड़े खिलाड़ियों को किया बाहर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
लक्ष्मण की प्लेइंग-11: वीवीएस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम चुनी, इन बड़े खिलाड़ियों को किया बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 21 Oct 2021 11:06 PM IST
सार
ओपनिंग के लिए लक्ष्मण ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी को चुना। यह दोनों शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में खुद को साबित कर चुके हैं।
वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपनी प्लेइंग-11 चुनी है। लक्ष्मण ने इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा है। वहीं, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। जिन खिलाड़ियों को लक्ष्मण ने नहीं चुना है, उनमें से कई वार्म अप मैच में खेले थे और शानदार प्रदर्शन किया था।
ओपनिंग के लिए रोहित-राहुल
ओपनिंग के लिए लक्ष्मण ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी को चुना। यह दोनों शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में खुद को साबित कर चुके हैं। तीसरे नंबर पर लक्ष्मण ने विराट कोहली को शामिल किया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव को वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहते हैं।
पांड्या और भुवनेश्वर को मिली जगह
लक्ष्मण ने प्लेइंग-11 में पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत को खिलाया है और हैरान करते हुए छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को जगह दी है। हार्दिक पिछले काफी समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बतौर बल्लेबाज ही जगह मिल सकती है। हालांकि, भारतीय कोच और कप्तान कहते रहे हैं कि हार्दिक विश्व कप में गेंदबाजी करेंगे। सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है।
टीम में तीन स्पिनर शामिल किए गए
10वें और 11वें नंबर पर लक्ष्मण ने दो स्पिनर को जगह दी है। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर दोनों को शामिल किया है। ऐसे में लक्ष्मण ने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखा है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और दो विकेट झटके थे। वहीं, लक्ष्मण ने इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी जगह नहीं दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए लक्ष्मण की चुनी हुई प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर।
लक्ष्मण ने और क्या कहा?
अपनी चुनी गई टीम का बचाव करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि भले ही टेल लंबी हो, लेकिन मैं सात बल्लेबाजों को खिलाना चाहता हूं, ताकि वह स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप में पांच मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने सभी पांच मैच जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए दो बार और बाद में बल्लेबाजी करते हुए तीन मैच जीते हैं। इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम 24 अक्तूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी।
विस्तार
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपनी प्लेइंग-11 चुनी है। लक्ष्मण ने इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा है। वहीं, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। जिन खिलाड़ियों को लक्ष्मण ने नहीं चुना है, उनमें से कई वार्म अप मैच में खेले थे और शानदार प्रदर्शन किया था।
विज्ञापन
ओपनिंग के लिए रोहित-राहुल
ओपनिंग के लिए लक्ष्मण ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी को चुना। यह दोनों शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में खुद को साबित कर चुके हैं। तीसरे नंबर पर लक्ष्मण ने विराट कोहली को शामिल किया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव को वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहते हैं।
पांड्या और भुवनेश्वर को मिली जगह
लक्ष्मण ने प्लेइंग-11 में पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत को खिलाया है और हैरान करते हुए छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को जगह दी है। हार्दिक पिछले काफी समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बतौर बल्लेबाज ही जगह मिल सकती है। हालांकि, भारतीय कोच और कप्तान कहते रहे हैं कि हार्दिक विश्व कप में गेंदबाजी करेंगे। सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है।
टीम में तीन स्पिनर शामिल किए गए
10वें और 11वें नंबर पर लक्ष्मण ने दो स्पिनर को जगह दी है। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर दोनों को शामिल किया है। ऐसे में लक्ष्मण ने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखा है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और दो विकेट झटके थे। वहीं, लक्ष्मण ने इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी जगह नहीं दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए लक्ष्मण की चुनी हुई प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर।
लक्ष्मण ने और क्या कहा?
अपनी चुनी गई टीम का बचाव करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि भले ही टेल लंबी हो, लेकिन मैं सात बल्लेबाजों को खिलाना चाहता हूं, ताकि वह स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप में पांच मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने सभी पांच मैच जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए दो बार और बाद में बल्लेबाजी करते हुए तीन मैच जीते हैं। इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम 24 अक्तूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।