Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
ipl 2022 kolkata punjab and bangalore captain who will be the captain of Kolkata Knight Riders Punjab Kings and Royal Challengers Bangalore
{"_id":"61ed220a4287b65dc36cba74","slug":"ipl-2022-kolkata-punjab-and-bangalore-captain-who-will-be-the-captain-of-kolkata-knight-riders-punjab-kings-and-royal-challengers-bangalore","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2022 Captain: 10 में सात टीमों के कप्तान तय, किसे मिलेगी कोलकाता, पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2022 Captain: 10 में सात टीमों के कप्तान तय, किसे मिलेगी कोलकाता, पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sun, 23 Jan 2022 03:08 PM IST
सार
अहमदाबाद ने मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लखनऊ ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को कमान सौंपी है। इस तरह आईपीएल की 10 में से सात टीमों के कप्तान तय हो गए हैं। तीन टीमों की तलाश जारी है।
IPL 2022 Captain: श्रेयस अय्यर और डेविड वॉर्नर बन सकते हैं कप्तान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन इस साल 27 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है। इस बार आईपीएल में आठ की जगह 10 टीमें होंगी। अहमदाबाद और लखनऊ की एंट्री हुई है। दोनों ने अपने-अपने कप्तानों के नाम का एलान कर दिया है। अहमदाबाद ने मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लखनऊ ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को कमान सौंपी है। इस तरह आईपीएल की 10 में से सात टीमों के कप्तान तय हो गए हैं। तीन टीमों की तलाश जारी है।
आइए जानते हैं किस टीम के कप्तान कौन हैं:
चेन्नई सुपरकिंग्स: सबसे पहले बात पिछले सीजन की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार ट्रॉफी जीतने वाली इस टीम ने एक बार फिर से अपना कप्तान नहीं बदला है। धोनी 2008 से लगातार टीम के कप्तान हैं। भले ही उन्होंने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार खेल रहे हैं और ट्रॉफी भी दिला रहे हैं। धोनी को टीम ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ दिए हैं। माना जा रहा है कि जडेजा को अगले कप्तान के रूप में धोनी तैयार करेंगे।
मुंबई इंडियंस: चेन्नई के बाद बात करते हैं सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तान में टीम को पांच खिताब दिलाए हैं। वे एक बार फिर से कमान संभालने को तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय टी20 टीम के साथ वनडे का भी कप्तान बनाया गया है। ऐसे में आईपीएल के दौरान उन पर सबकी नजर एक बार फिर से रहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स: लगातार तीन सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली इस टीम की कमान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथ में है। पंत को पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की जगह कप्तान बनाया गया था। अय्यर तब चोटिल थे। पंत ने भारत में खेले गए पहले चरण में बेहतरीन कप्तानी की थी। इस कारण यूएई में हुए दूसरे चरण में अय्यर की वापसी के बाद भी उन्हें कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया। इससे निराश होकर श्रेयस ने टीम को छोड़ने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।
राजस्थान रॉयल्स: श्रीलंका के कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर हैं। उन्होंने पिछले सीजन में केरल के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को कप्तान बनाया था। पिछले साल के अंत में मीडिया में इस बात की चर्चा हो रही थी सैमसन राजस्थान की टीम से हटना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। राजस्थान ने संजू को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और वे टीम की कप्तानी करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद: 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था। उनकी जगह केन विलियमसन को कमान सौंपी गई थी। वॉर्नर को हटाने पर टीम मालिक को प्रशंसकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। हैदराबाद ने विलियमसन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वे टीम के कप्तान होंगे।
लखनऊ: पहली बार आईपीएल खेलने के लिए तैयार लखनऊ फ्रैंचाइजी ने भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है। लखनऊ ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान राहुल को ड्राफ्ट के जरिए चुना है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है। राहुल के अलावा लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस 9.2 करोड़ और पंजाब किंग्स के पूर्व स्पिनर रवि बिश्नोई को चार करोड़ रुपये में चुना है।
अहमदाबाद: आईपीएल की एक और नई टीम अहमदाबाद ने भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ड्राफ्ट के जरिए हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में चुना है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व ओपनर शुभमन गिल को आठ करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है।
इन टीमों को है कप्तान की आवश्यकता: कोलकाता नाइटराइडर्स: इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया। कोलकाता ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी श्रेयस अय्यर को नीलामी में खरीदने के लिए पूरी कोशिश करेगी और उन्हें ही कप्तान बनाएगी।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल के जाने के बाद पंजाब किंग्स को भी कप्तान की तलाश है। उसने ओपनर मयंक अग्रवाल को रिटेन तो किया है, लेकिन कप्तान घोषित नहीं किया है। हालांकि, कोच अनिल कुंबले कई बार कह चुके हैं कि फ्रेंचाइजी इस बार मयंक के इर्द-गिर्द टीम बनाएगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स के अगले कप्तान मयंक अग्रवाल हो सकते हैं। अगर अग्रवाल को कप्तान नहीं बनाते हैं तो श्रेयस अय्यर या डेविड वॉर्नर को खरीदना चाहेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली ने पिछले सीजन के दूसरे चरण से ठीक पहले इस बात की घोषणा की थी कि वे टीम के कप्तान सीजन के बाद आगे नहीं रहेंगे। आरसीबी को भी कोलकाता की तरह नए कप्तान की तलाश है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी तो हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है। आरसीबी की भी नजर श्रेयस अय्यर पर ही है।
विस्तार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन इस साल 27 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है। इस बार आईपीएल में आठ की जगह 10 टीमें होंगी। अहमदाबाद और लखनऊ की एंट्री हुई है। दोनों ने अपने-अपने कप्तानों के नाम का एलान कर दिया है। अहमदाबाद ने मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लखनऊ ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को कमान सौंपी है। इस तरह आईपीएल की 10 में से सात टीमों के कप्तान तय हो गए हैं। तीन टीमों की तलाश जारी है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन इस साल 27 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है। इस बार आईपीएल में आठ की जगह 10 टीमें होंगी। अहमदाबाद और लखनऊ की एंट्री हुई है। दोनों ने अपने-अपने कप्तानों के नाम का एलान कर दिया है। अहमदाबाद ने मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लखनऊ ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को कमान सौंपी है। इस तरह आईपीएल की 10 में से सात टीमों के कप्तान तय हो गए हैं। तीन टीमों की तलाश जारी है।
आइए जानते हैं किस टीम के कप्तान कौन हैं:
चेन्नई सुपरकिंग्स: सबसे पहले बात पिछले सीजन की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार ट्रॉफी जीतने वाली इस टीम ने एक बार फिर से अपना कप्तान नहीं बदला है। धोनी 2008 से लगातार टीम के कप्तान हैं। भले ही उन्होंने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार खेल रहे हैं और ट्रॉफी भी दिला रहे हैं। धोनी को टीम ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ दिए हैं। माना जा रहा है कि जडेजा को अगले कप्तान के रूप में धोनी तैयार करेंगे।
महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
मुंबई इंडियंस: चेन्नई के बाद बात करते हैं सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तान में टीम को पांच खिताब दिलाए हैं। वे एक बार फिर से कमान संभालने को तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय टी20 टीम के साथ वनडे का भी कप्तान बनाया गया है। ऐसे में आईपीएल के दौरान उन पर सबकी नजर एक बार फिर से रहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स: लगातार तीन सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली इस टीम की कमान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथ में है। पंत को पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की जगह कप्तान बनाया गया था। अय्यर तब चोटिल थे। पंत ने भारत में खेले गए पहले चरण में बेहतरीन कप्तानी की थी। इस कारण यूएई में हुए दूसरे चरण में अय्यर की वापसी के बाद भी उन्हें कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया। इससे निराश होकर श्रेयस ने टीम को छोड़ने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।
ऋषभ पंत और संजू सैमसन
- फोटो : सोशल मीडिया
राजस्थान रॉयल्स: श्रीलंका के कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर हैं। उन्होंने पिछले सीजन में केरल के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को कप्तान बनाया था। पिछले साल के अंत में मीडिया में इस बात की चर्चा हो रही थी सैमसन राजस्थान की टीम से हटना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। राजस्थान ने संजू को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और वे टीम की कप्तानी करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद: 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था। उनकी जगह केन विलियमसन को कमान सौंपी गई थी। वॉर्नर को हटाने पर टीम मालिक को प्रशंसकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। हैदराबाद ने विलियमसन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वे टीम के कप्तान होंगे।
केएल राहुल और केन विलियमसन
- फोटो : सोशल मीडिया
लखनऊ: पहली बार आईपीएल खेलने के लिए तैयार लखनऊ फ्रैंचाइजी ने भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है। लखनऊ ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान राहुल को ड्राफ्ट के जरिए चुना है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है। राहुल के अलावा लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस 9.2 करोड़ और पंजाब किंग्स के पूर्व स्पिनर रवि बिश्नोई को चार करोड़ रुपये में चुना है।
अहमदाबाद: आईपीएल की एक और नई टीम अहमदाबाद ने भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ड्राफ्ट के जरिए हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में चुना है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व ओपनर शुभमन गिल को आठ करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है।
हार्दिक पंड्या
- फोटो : सोशल मीडिया
इन टीमों को है कप्तान की आवश्यकता: कोलकाता नाइटराइडर्स: इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया। कोलकाता ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी श्रेयस अय्यर को नीलामी में खरीदने के लिए पूरी कोशिश करेगी और उन्हें ही कप्तान बनाएगी।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल के जाने के बाद पंजाब किंग्स को भी कप्तान की तलाश है। उसने ओपनर मयंक अग्रवाल को रिटेन तो किया है, लेकिन कप्तान घोषित नहीं किया है। हालांकि, कोच अनिल कुंबले कई बार कह चुके हैं कि फ्रेंचाइजी इस बार मयंक के इर्द-गिर्द टीम बनाएगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स के अगले कप्तान मयंक अग्रवाल हो सकते हैं। अगर अग्रवाल को कप्तान नहीं बनाते हैं तो श्रेयस अय्यर या डेविड वॉर्नर को खरीदना चाहेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली ने पिछले सीजन के दूसरे चरण से ठीक पहले इस बात की घोषणा की थी कि वे टीम के कप्तान सीजन के बाद आगे नहीं रहेंगे। आरसीबी को भी कोलकाता की तरह नए कप्तान की तलाश है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी तो हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है। आरसीबी की भी नजर श्रेयस अय्यर पर ही है।
Link Copied
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।