{"_id":"691417280501a741d802a704","slug":"ipl-2026-rcb-release-list-liam-livingstone-yash-dayal-rasikh-salam-likely-to-be-released-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RCB Release List 2026: आरसीबी इन 3 बड़े खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज, इससे पर्स में आएंगे 19.75 करोड़ रुपये","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
RCB Release List 2026: आरसीबी इन 3 बड़े खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज, इससे पर्स में आएंगे 19.75 करोड़ रुपये
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:42 AM IST
सार
आरसीबी के लिए यह रिटेंशन प्रक्रिया संतुलन बनाने की कवायद है। टीम अब चैंपियन बनने के बाद और भी सटीक रणनीति के साथ उतरना चाहेगी ताकि 2026 में अपने खिताब का बचाव कर सके।
विज्ञापन
आरसीबी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में इतिहास रचते हुए आखिरकार अपना पहला खिताब जीता था। विराट कोहली की कप्तानी में वर्षों का सपना साकार हुआ और अब टीम आईपीएल 2026 के सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी। हालांकि, इस बार आरसीबी बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रही है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर तलवार लटक रही है जिन्हें टीम नवंबर 15 से पहले रिलीज कर सकती है।
Trending Videos
लिविंगस्टोन की छुट्टी लगभग तय!
सबसे बड़ा नाम जो रिलीज लिस्ट में शामिल हो सकता है, वह है इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन। RCB ने उन्हें 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में केवल 112 रन बनाए और टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। आरसीबी के पास पहले से ही टिम डेविड, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल और क्रुणाल पांड्या जैसे मजबूत मिडल ऑर्डर विकल्प हैं। ऐसे में लिविंगस्टोन की भारी कीमत के चलते उन्हें बाहर किया जा सकता है।
सबसे बड़ा नाम जो रिलीज लिस्ट में शामिल हो सकता है, वह है इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन। RCB ने उन्हें 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में केवल 112 रन बनाए और टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। आरसीबी के पास पहले से ही टिम डेविड, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल और क्रुणाल पांड्या जैसे मजबूत मिडल ऑर्डर विकल्प हैं। ऐसे में लिविंगस्टोन की भारी कीमत के चलते उन्हें बाहर किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरसीबी की जीत का जश्न
- फोटो : PTI
भारतीय तेज गेंदबाजों पर भी संकट
तेज गेंदबाजी विभाग में भी कुछ नामों पर संशय है। जहां जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर 39 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं यश दयाल और रसीख सलाम दर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। यश दयाल की फॉर्म टूर्नामेंट के आखिरी हिस्से में गिरी, वहीं ऑफ-फील्ड विवाद ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं। रसीख सलाम को छह करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन वह केवल दो मैच ही खेल पाए और कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।
तेज गेंदबाजी विभाग में भी कुछ नामों पर संशय है। जहां जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर 39 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं यश दयाल और रसीख सलाम दर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। यश दयाल की फॉर्म टूर्नामेंट के आखिरी हिस्से में गिरी, वहीं ऑफ-फील्ड विवाद ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं। रसीख सलाम को छह करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन वह केवल दो मैच ही खेल पाए और कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।
फ्री होगी 19.75 करोड़ की राशि
अगर आरसीबी लिविंगस्टोन, दयाल और रसीख को रिलीज करती है, तो टीम को लगभग 19.75 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी जिसे वे मिनी ऑक्शन में उपयोग कर सकती है। यह रकम उन्हें किसी बड़े विदेशी खिलाड़ी या उभरते भारतीय स्टार को जोड़ने का मौका दे सकती है।
अगर आरसीबी लिविंगस्टोन, दयाल और रसीख को रिलीज करती है, तो टीम को लगभग 19.75 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी जिसे वे मिनी ऑक्शन में उपयोग कर सकती है। यह रकम उन्हें किसी बड़े विदेशी खिलाड़ी या उभरते भारतीय स्टार को जोड़ने का मौका दे सकती है।
आरसीबी
- फोटो : IPL/BCCI
टीम के स्टार खिलाड़ी रहेंगे बरकरार
आरसीबी अपने मुख्य खिलाड़ियों को बनाए रखेगी। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी IPL 2025 की सबसे सफल जोड़ियों में रही। रजत पाटीदार ने कप्तान के तौर पर टीम को खिताब दिलाया, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने नंबर तीन पर शानदार प्रदर्शन किया।
आरसीबी अपने मुख्य खिलाड़ियों को बनाए रखेगी। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी IPL 2025 की सबसे सफल जोड़ियों में रही। रजत पाटीदार ने कप्तान के तौर पर टीम को खिताब दिलाया, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने नंबर तीन पर शानदार प्रदर्शन किया।
संभावित रिटेन और रिलीज सूची
संभावित रिटेन खिलाड़ी: रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, स्वस्तिक चिकार, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडांगे।
संभावित रिलीज खिलाड़ी: लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल, रसीख सलाम, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।
संभावित रिटेन खिलाड़ी: रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, स्वस्तिक चिकार, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडांगे।
संभावित रिलीज खिलाड़ी: लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल, रसीख सलाम, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।