स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 22 Nov 2021 06:56 AM IST
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में 73 रन से हरा दिया। साथ ही तीन टी-20 की सीरीज को भारत ने 3-0 से जीत लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 111 रन पर सिमट गई। मैच में ईशान किशन ने शानदार फील्डिंग की और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों को रन आउट कराया। ईशान की फील्डिंग देख हेड कोच राहुल द्रविड़ बेहद खुश नजर आए।
सेंटनर और सीफर्ट को भेजा पवेलियन
न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर में ईशान ने अपने शानदार थ्रो से टिम सीफर्ट को रन आउट किया। वह दूसरा रन चुराने की कोशिश कर रहे थे। ईशान यहीं नहीं रुके। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में भी ईशान ने एक और सटीक थ्रो किया। 14वें ओवर में दीपक चाहर की पहली गेंद पर मिचेल सैंटनर ने शॉट मारा। इस बार भी दूसरा रन लेने के चक्कर में सैंटनर को ईशान किशन ने डायरेक्ट थ्रो और हिट से रन आउट किया।
राहुल द्रविड़ खुश नजर आए
लगातार दो थ्रो से दो विकेट निकालने पर पूरी टीम काफी खुश नजर आई। कप्तान रोहित भी ईशान के साथ मस्ती करते दिखे। वहीं, स्टैंड में बैठे भारतीय हेड कोच द्रविड़ ने खुशी के मारे बगल में बैठे भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप की पीठ थपथपाई। दिलीप भी ईशान के प्रदर्शन से खुश नजर आए। सैंटनर दो रन और सीफर्ट 17 रन बनाकर आउट हुए।
मैच में क्या हुआ?
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे और आखिरी टी-20 में 73 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड को अपनी जमीन पर टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। यह मुकाम टीम ने नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में हासिल किया। इससे पहले टीम ने 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर 5-0 से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार छठी जीत रही।
विस्तार
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में 73 रन से हरा दिया। साथ ही तीन टी-20 की सीरीज को भारत ने 3-0 से जीत लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 111 रन पर सिमट गई। मैच में ईशान किशन ने शानदार फील्डिंग की और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों को रन आउट कराया। ईशान की फील्डिंग देख हेड कोच राहुल द्रविड़ बेहद खुश नजर आए।
सेंटनर और सीफर्ट को भेजा पवेलियन
न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर में ईशान ने अपने शानदार थ्रो से टिम सीफर्ट को रन आउट किया। वह दूसरा रन चुराने की कोशिश कर रहे थे। ईशान यहीं नहीं रुके। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में भी ईशान ने एक और सटीक थ्रो किया। 14वें ओवर में दीपक चाहर की पहली गेंद पर मिचेल सैंटनर ने शॉट मारा। इस बार भी दूसरा रन लेने के चक्कर में सैंटनर को ईशान किशन ने डायरेक्ट थ्रो और हिट से रन आउट किया।
राहुल द्रविड़ खुश नजर आए
लगातार दो थ्रो से दो विकेट निकालने पर पूरी टीम काफी खुश नजर आई। कप्तान रोहित भी ईशान के साथ मस्ती करते दिखे। वहीं, स्टैंड में बैठे भारतीय हेड कोच द्रविड़ ने खुशी के मारे बगल में बैठे भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप की पीठ थपथपाई। दिलीप भी ईशान के प्रदर्शन से खुश नजर आए। सैंटनर दो रन और सीफर्ट 17 रन बनाकर आउट हुए।
मैच में क्या हुआ?
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे और आखिरी टी-20 में 73 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड को अपनी जमीन पर टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। यह मुकाम टीम ने नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में हासिल किया। इससे पहले टीम ने 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर 5-0 से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार छठी जीत रही।