{"_id":"692dca75e3461c14350321e8","slug":"jemimah-rodrigues-uninstall-whatsapp-during-world-cup-know-reason-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CWC 2025: 'अंजान लोग मुझे मैसेज...', विश्वकप के दौरान जेमिमा को अनइंस्टॉल करना पड़ा था व्हाट्सएप; बताई वजह","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
CWC 2025: 'अंजान लोग मुझे मैसेज...', विश्वकप के दौरान जेमिमा को अनइंस्टॉल करना पड़ा था व्हाट्सएप; बताई वजह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:35 PM IST
सार
जेमिमा ने बताया कि सेमीफाइनल के बाद उनका फोन लगातार बज रहा था और हर तरफ से बधाइयों के कॉल आ रहे थे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कैसे मेरा नंबर अंजान लोगों तक पहुंच गया। मैं मजाक नहीं कर रही, सच में मेरे पास करीब 1000 व्हाट्सएप मैसेज थे।'
विज्ञापन
जेमिमा रोड्रिग्स
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने खुलासा किया है कि विश्व कप के सेमीफाइनल में शानदार मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद उन्हें सोशल मीडिया और मोबाइल पर आने वाले लगातार कॉल और मैसेज के कारण उन्हें फोन से व्हाट्सएप (WhatsApp) अनइंस्टॉल करना पड़ा था। जेमिमा के मुताबिक, उनका नंबर कई अंजान लोगों तक पहुंच गया था और उन्हें करीब 1000 से भी ज्यादा व्हाट्सऐप मैसेज आए, जिससे उनका ध्यान भटकने लगा।
Trending Videos
'मेरे पास करीब 1000 व्हाट्सएप मैसेज थे'
क्रिकबज से बात करते हुए जेमिमा ने बताया कि सेमीफाइनल के बाद उनका फोन लगातार बज रहा था और हर तरफ से बधाइयों के कॉल आ रहे थे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कैसे मेरा नंबर अंजान लोगों तक पहुंच गया। मैं मजाक नहीं कर रही, सच में मेरे पास करीब 1000 व्हाट्सएप मैसेज थे।' जेमिमा के अनुसार, सेमीफाइनल की भावनात्मक उथल-पुथल और कुछ ही दिनों बाद होने वाले फाइनल की तैयारी के बीच यह सब उनके लिए बहुत भारी हो गया था।
क्रिकबज से बात करते हुए जेमिमा ने बताया कि सेमीफाइनल के बाद उनका फोन लगातार बज रहा था और हर तरफ से बधाइयों के कॉल आ रहे थे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कैसे मेरा नंबर अंजान लोगों तक पहुंच गया। मैं मजाक नहीं कर रही, सच में मेरे पास करीब 1000 व्हाट्सएप मैसेज थे।' जेमिमा के अनुसार, सेमीफाइनल की भावनात्मक उथल-पुथल और कुछ ही दिनों बाद होने वाले फाइनल की तैयारी के बीच यह सब उनके लिए बहुत भारी हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल से पहले लिया एप अनइंस्टॉल करने का फैसला
ध्यान भटकने से बचने के लिए उन्होंने निर्णय लिया कि फाइनल से पहले वे पूरी तरह व्हाट्सएप से दूर रहेंगी। एप हटाने से पहले उन्होंने केवल अपने 4-5 सबसे करीबी लोगों को जानकारी दी कि वे जरूरत पड़ने पर सामान्य कॉल या मैसेज से संपर्क करें। जेमिमा ने यह भी बताया कि फाइनल तक उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। केवल सेमीफाइनल के बाद एक पोस्ट शेयर किया और उसके बाद वे पूरी तरह ऑफलाइन रहीं।
टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जब उन्होंने सोशल मीडिया दोबारा खोला तो उनका पूरा फीड जेमिमा के वीडियो, पोस्ट और भारत की ऐतिहासिक जीत से भरा हुआ था। उन्होंने आगे कहा, 'आज भी इंस्टाग्राम स्क्रॉल करती हूं तो अचानक मेरी ही वीडियो सामने आ जाती है। कोई न कोई मेरे बारे में बात कर रहा होता है।'
ध्यान भटकने से बचने के लिए उन्होंने निर्णय लिया कि फाइनल से पहले वे पूरी तरह व्हाट्सएप से दूर रहेंगी। एप हटाने से पहले उन्होंने केवल अपने 4-5 सबसे करीबी लोगों को जानकारी दी कि वे जरूरत पड़ने पर सामान्य कॉल या मैसेज से संपर्क करें। जेमिमा ने यह भी बताया कि फाइनल तक उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। केवल सेमीफाइनल के बाद एक पोस्ट शेयर किया और उसके बाद वे पूरी तरह ऑफलाइन रहीं।
टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जब उन्होंने सोशल मीडिया दोबारा खोला तो उनका पूरा फीड जेमिमा के वीडियो, पोस्ट और भारत की ऐतिहासिक जीत से भरा हुआ था। उन्होंने आगे कहा, 'आज भी इंस्टाग्राम स्क्रॉल करती हूं तो अचानक मेरी ही वीडियो सामने आ जाती है। कोई न कोई मेरे बारे में बात कर रहा होता है।'