{"_id":"6916bd103747e2eb8b0ec3f0","slug":"mohsin-naqvi-s-folded-hands-gesture-as-sri-lankan-players-save-pakistan-from-major-embarrassment-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"VIDEO: श्रीलंका ने पाकिस्तान को शर्मिंदगी से बचाया! श्रीलंकाई खिलाड़ियों को हाथ जोड़कर धन्यवाद देते दिखे नकवी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
VIDEO: श्रीलंका ने पाकिस्तान को शर्मिंदगी से बचाया! श्रीलंकाई खिलाड़ियों को हाथ जोड़कर धन्यवाद देते दिखे नकवी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 14 Nov 2025 10:54 AM IST
सार
हालात सामान्य होने के बाद मोहसिन नकवी प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने हाथ जोड़कर श्रीलंका टीम को धन्यवाद कहा, जिससे साफ था कि उनका मानना था कि अगर टीम लौट जाती, तो पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर भारी आलोचना झेलनी पड़ती।
विज्ञापन
नकवी ने हाथ जोड़ा
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती धमाके के बाद पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज़ रद्द होने के कगार पर थी। श्रीलंका की टीम में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता फैल गई थी और लगभग आठ खिलाड़ियों ने तत्काल घर लौटने का निर्णय ले लिया था। यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी बन सकता था।
हालांकि, घटनाओं ने अचानक मोड़ लिया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद टीम ने अपना फैसला बदल दिया। इस पूरी स्थिति से राहत महसूस करते हुए पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने हाथ जोड़कर श्रीलंकाई खिलाड़ियों का धन्यवाद किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।
Trending Videos
हालांकि, घटनाओं ने अचानक मोड़ लिया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद टीम ने अपना फैसला बदल दिया। इस पूरी स्थिति से राहत महसूस करते हुए पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने हाथ जोड़कर श्रीलंकाई खिलाड़ियों का धन्यवाद किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
धमाके के बाद श्रीलंका खिलाड़ियों की घबराहट
धमाका रावलपिंडी में पहले वनडे से कुछ घंटे पहले हुआ। आत्मघाती विस्फोट में 12 लोग मारे गए, जिससे श्रीलंकाई खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से डर गए। उनका यह डर अतीत में हुए 2009 के आतंकवादी हमले से जुड़ा था, जब लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर हमले में छह खिलाड़ी घायल हुए और कई पुलिसकर्मी मारे गए थे। यही वजह थी कि खिलाड़ियों ने अचानक देश लौटने का फैसला किया। हालात इतने गंभीर थे कि दौरे के रद्द होने की पूरी आशंका थी।
धमाका रावलपिंडी में पहले वनडे से कुछ घंटे पहले हुआ। आत्मघाती विस्फोट में 12 लोग मारे गए, जिससे श्रीलंकाई खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से डर गए। उनका यह डर अतीत में हुए 2009 के आतंकवादी हमले से जुड़ा था, जब लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर हमले में छह खिलाड़ी घायल हुए और कई पुलिसकर्मी मारे गए थे। यही वजह थी कि खिलाड़ियों ने अचानक देश लौटने का फैसला किया। हालात इतने गंभीर थे कि दौरे के रद्द होने की पूरी आशंका थी।
टूटते हालात को पाकिस्तान ने इस तरह संभाला
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक, सेना प्रमुख असीम मुनीर ने श्रीलंका के रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारियों से सीधे बात कर सुरक्षा की पूर्ण गारंटी दी। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने संसद में बताया, 'हमारे फील्ड मार्शल ने खुद श्रीलंका के टॉप अधिकारियों से बात की और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। इसके बाद टीम ने बहादुरी दिखाते हुए दौरा जारी रखने का फैसला किया।' इस हस्तक्षेप ने संकट को नियंत्रण में लाने में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक, सेना प्रमुख असीम मुनीर ने श्रीलंका के रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारियों से सीधे बात कर सुरक्षा की पूर्ण गारंटी दी। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने संसद में बताया, 'हमारे फील्ड मार्शल ने खुद श्रीलंका के टॉप अधिकारियों से बात की और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। इसके बाद टीम ने बहादुरी दिखाते हुए दौरा जारी रखने का फैसला किया।' इस हस्तक्षेप ने संकट को नियंत्रण में लाने में अहम भूमिका निभाई।
PCB Chairman Mohsin Naqvi personally thanked each Sri Lankan player for continuing their tour of Pakistan.. A truly commendable gesture by the Chairman himself! 🇵🇰🤝🇱🇰 #PAKvSL
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) November 13, 2025
pic.twitter.com/WuroWlgxPA
श्रीलंका बोर्ड और राष्ट्रपति की कोशिशें
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने देर रात घोषणा की कि पाकिस्तान दौरा जारी रहेगा। यह फैसला उच्च-स्तरीय संवादों, सुरक्षा आश्वासनों और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके की अपील के बाद आया। पीसीब प्रमुख ने कहा, 'टीम ने पहले लौटने का फैसला कर लिया था। उनकी चिंताएं जायज थीं, लेकिन हमने हर स्तर पर बात की। अंततः उन्होंने हिम्मत दिखाकर यहीं रुकने का फैसला किया।' यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी राहत थी।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने देर रात घोषणा की कि पाकिस्तान दौरा जारी रहेगा। यह फैसला उच्च-स्तरीय संवादों, सुरक्षा आश्वासनों और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके की अपील के बाद आया। पीसीब प्रमुख ने कहा, 'टीम ने पहले लौटने का फैसला कर लिया था। उनकी चिंताएं जायज थीं, लेकिन हमने हर स्तर पर बात की। अंततः उन्होंने हिम्मत दिखाकर यहीं रुकने का फैसला किया।' यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी राहत थी।
नकवी ने श्रीलंकाई टीम के सामने हाथ जोड़ा
हालात सामान्य होने के बाद मोहसिन नकवी प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने हाथ जोड़कर श्रीलंका टीम को धन्यवाद कहा, जिससे साफ था कि उनका मानना था कि अगर टीम लौट जाती, तो पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर भारी आलोचना झेलनी पड़ती। श्रीलंका टीम के रुकने से पाकिस्तान की सीरीज और क्रिकेट छवि बच गई, पर सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े हुए हैं।
हालात सामान्य होने के बाद मोहसिन नकवी प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने हाथ जोड़कर श्रीलंका टीम को धन्यवाद कहा, जिससे साफ था कि उनका मानना था कि अगर टीम लौट जाती, तो पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर भारी आलोचना झेलनी पड़ती। श्रीलंका टीम के रुकने से पाकिस्तान की सीरीज और क्रिकेट छवि बच गई, पर सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े हुए हैं।