{"_id":"6913fc2a4e3a85343d0f6268","slug":"no-two-tier-test-system-likely-icc-may-revive-odi-super-league-from-2027-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Two Tier Test System: दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर लगी रोक, जानें वजह; आईसीसी फिर शुरू कर सकती है वनडे सुपर लीग","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Two Tier Test System: दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर लगी रोक, जानें वजह; आईसीसी फिर शुरू कर सकती है वनडे सुपर लीग
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 12 Nov 2025 08:47 AM IST
सार
दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली को लेकर उठे विवादों ने यह साफ कर दिया है कि क्रिकेट की बड़ी टीमें स्थिरता और राजस्व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती हैं। साथ ही, आईसीसी की यह मंशा कि एकदिवसीय प्रारूप को पुनर्जीवित किया जाए, खेल के पारंपरिक प्रशंसकों के लिए सकारात्मक संकेत है। अब देखना यह होगा कि आने वाले वर्षों में क्रिकेट का यह मिश्रित ढांचा कैसे आकार लेता है।
विज्ञापन
टेस्ट मैच (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की हालिया बैठक में बहुचर्चित दो स्तरीय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्रणाली को लागू करने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। अब आईसीसी 2027 से शुरू होने वाले अगले चक्र में सभी 12 पूर्ण सदस्य देशों को एकसमान अवसर देने की दिशा में विचार कर रही है।
फिलहाल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में केवल 9 पूर्ण सदस्य देश शामिल हैं, जबकि जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से बाहर रखा गया है, बावजूद इसके कि उन्हें पूर्ण सदस्य का दर्जा प्राप्त है।
Trending Videos
फिलहाल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में केवल 9 पूर्ण सदस्य देश शामिल हैं, जबकि जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से बाहर रखा गया है, बावजूद इसके कि उन्हें पूर्ण सदस्य का दर्जा प्राप्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों खारिज हुआ दो स्तरीय प्रस्ताव
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर टूज की अध्यक्षता में एक मूल्यांकन समूह ने दो स्तरीय प्रणाली का खाका तैयार किया था, लेकिन दुबई में हाल ही में हुई आईसीसी की तिमाही बैठक में इस प्रस्ताव को पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने इसका कड़ा विरोध किया क्योंकि इन टीमों को इस प्रणाली में दूसरे स्तर से शुरुआत करनी पड़ती।
एक सूत्र ने बताया, 'कुछ सदस्य इस मॉडल से सहमत नहीं थे और उनका मानना था कि 12 टीमों की प्रणाली को आज़माना चाहिए। इससे सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के अधिक मौके मिलेंगे।'
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर टूज की अध्यक्षता में एक मूल्यांकन समूह ने दो स्तरीय प्रणाली का खाका तैयार किया था, लेकिन दुबई में हाल ही में हुई आईसीसी की तिमाही बैठक में इस प्रस्ताव को पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने इसका कड़ा विरोध किया क्योंकि इन टीमों को इस प्रणाली में दूसरे स्तर से शुरुआत करनी पड़ती।
एक सूत्र ने बताया, 'कुछ सदस्य इस मॉडल से सहमत नहीं थे और उनका मानना था कि 12 टीमों की प्रणाली को आज़माना चाहिए। इससे सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के अधिक मौके मिलेंगे।'
राजस्व और प्रतिस्पर्धा पर आशंका
कई शीर्ष क्रिकेट बोर्डों ने भी दो स्तरीय प्रणाली को लेकर आशंकाएं जताईं। उनका मानना था कि अगर कोई बड़ी टीम खराब दौर से गुजरते हुए निचले स्तर में चली जाती है, तो इससे राजस्व और मैच अवसरों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रमुख रिचर्ड थॉम्पसन ने बीबीसी से कहा था, 'हम नहीं चाहेंगे कि इंग्लैंड डिवीजन-2 में चला जाए और भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका खो दे।' यही भावना भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े बोर्डों के उस रुख में भी झलकती है, जिन्होंने निचले स्तर की टीमों को आर्थिक सहयोग देने के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया।
कई शीर्ष क्रिकेट बोर्डों ने भी दो स्तरीय प्रणाली को लेकर आशंकाएं जताईं। उनका मानना था कि अगर कोई बड़ी टीम खराब दौर से गुजरते हुए निचले स्तर में चली जाती है, तो इससे राजस्व और मैच अवसरों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रमुख रिचर्ड थॉम्पसन ने बीबीसी से कहा था, 'हम नहीं चाहेंगे कि इंग्लैंड डिवीजन-2 में चला जाए और भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका खो दे।' यही भावना भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े बोर्डों के उस रुख में भी झलकती है, जिन्होंने निचले स्तर की टीमों को आर्थिक सहयोग देने के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया।
वनडे सुपर लीग की वापसी संभव
आईसीसी अब वनडे सुपर लीग की वापसी पर भी विचार कर रही है। 2020 में शुरू की गई यह प्रणाली 2023 विश्व कप के बाद समाप्त कर दी गई थी। इसका उद्देश्य 50 ओवर के प्रारूप को अधिक प्रासंगिक और प्रतिस्पर्धी बनाना था।
हालांकि, 13 टीमों की लीग प्रारंभिक उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन आईसीसी के कई सदस्यों का मानना है कि वनडे क्रिकेट अभी खत्म नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, 'एकदिवसीय टूर्नामेंटों की दर्शक प्रतिक्रिया बताती है कि 50 ओवरों के क्रिकेट की अब भी मांग है। बस इसे सही संदर्भ और भागीदारी की आवश्यकता है।'
आईसीसी अब वनडे सुपर लीग की वापसी पर भी विचार कर रही है। 2020 में शुरू की गई यह प्रणाली 2023 विश्व कप के बाद समाप्त कर दी गई थी। इसका उद्देश्य 50 ओवर के प्रारूप को अधिक प्रासंगिक और प्रतिस्पर्धी बनाना था।
हालांकि, 13 टीमों की लीग प्रारंभिक उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन आईसीसी के कई सदस्यों का मानना है कि वनडे क्रिकेट अभी खत्म नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, 'एकदिवसीय टूर्नामेंटों की दर्शक प्रतिक्रिया बताती है कि 50 ओवरों के क्रिकेट की अब भी मांग है। बस इसे सही संदर्भ और भागीदारी की आवश्यकता है।'
भविष्य की दिशा
आईसीसी अब आने वाले महीनों में एक नया प्रारूप तैयार कर सकती है, जिसमें टेस्ट और वनडे दोनों को संतुलन के साथ रखा जाएगा। उद्देश्य होगा कि सभी सदस्य देशों को बराबर अवसर मिले और खेल की पारंपरिक शैलियों को आधुनिक संदर्भ में जीवित रखा जा सके।
आईसीसी अब आने वाले महीनों में एक नया प्रारूप तैयार कर सकती है, जिसमें टेस्ट और वनडे दोनों को संतुलन के साथ रखा जाएगा। उद्देश्य होगा कि सभी सदस्य देशों को बराबर अवसर मिले और खेल की पारंपरिक शैलियों को आधुनिक संदर्भ में जीवित रखा जा सके।