सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   PAK vs SL: Eight Sri Lankan players set to return home from Pak due to safety concerns know details

दहशत में श्रीलंका टीम: आत्मघाती बम विस्फोट के बाद आठ खिलाड़ी लौट सकते हैं स्वदेश; अब क्या करेगा पाकिस्तान?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 12 Nov 2025 10:41 PM IST
सार

पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम के आठ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से गुरुवार को स्वदेश लौट सकते हैं। इस फैसले के पीछे का कारण इस्लामाबाद में हुए एक भीषण बम धमाके को बताया गया है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे।

विज्ञापन
PAK vs SL: Eight Sri Lankan players set to return home from Pak due to safety concerns know details
श्रीलंका के आठ खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश - फोटो : @OfficialSLC-pti
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम के आठ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से गुरुवार को स्वदेश लौट सकते हैं। इस फैसले के पीछे का कारण इस्लामाबाद में हुए एक भीषण बम धमाके को बताया गया है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि, श्रीलंका की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला खेला जा चुका है जबकि दूसरा मैच गुरुवार (13 नवंबर) को खेला जाना था। हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि अब यह मैच नहीं खेला जाएगा।
Trending Videos

आठ खिलाड़ियों ने किया स्वदेश लौटने का फैसला
श्रीलंका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलने वाली थी। हालांकि, अब टीम के आठ खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने का फैसला किया है। एसएलसी के सूत्रों के अनुसार, जो खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं, उनकी जगह नए खिलाड़ियों को भेजा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि रावलपिंडी की इस्लामाबाद से नजदीकी के कारण खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और घर लौटने की इच्छा प्रकट की। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम के अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

2009 में हुआ था श्रीलंका टीम पर हमला
लाहौर में 2009 में श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ी घायल हुए थे और पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई थी। उस हमले के बाद विदेशी टीमों ने करीब एक दशक तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया और पाकिस्तान को अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने पड़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed