{"_id":"691469eafca9d89254047df5","slug":"pak-vs-sl-security-beefed-up-for-sri-lanka-team-after-suicide-bombing-in-islamabad-know-details-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PAK vs SL: इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट के बाद बढ़ाई गई श्रीलंका टीम की सुरक्षा, अधिकारियों से मिले नकवी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PAK vs SL: इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट के बाद बढ़ाई गई श्रीलंका टीम की सुरक्षा, अधिकारियों से मिले नकवी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 12 Nov 2025 04:35 PM IST
सार
इस्लामाबाद ने मंगलवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद श्रीलंका टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
इस्लामाबाद ने मंगलवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद श्रीलंका टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया। बता दें कि, श्रीलंका की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।
Trending Videos
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर साधा निशाना
पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से अफगान तालिबान सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी जमीन का इस्तेमाल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। हाल ही में दोहा में शांति वार्ता असफल रहने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है।
बड़ी त्रासदी टली, सेना ने बचाए 300 छात्र
इस्लामाबाद धमाके के अलावा, उत्तरी पाकिस्तान के वाना इलाके में भी एक बड़ा आतंकी हमला नाकाम किया गया। आतंकियों ने वाना कैडेट कॉलेज को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता से सभी 300 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तारार ने कहा कि यदि सुरक्षा बल तुरंत कार्रवाई नहीं करते, तो यह घटना 2018 के पेशावर स्कूल हमले जैसी बड़ी त्रासदी बन सकती थी।
पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से अफगान तालिबान सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी जमीन का इस्तेमाल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। हाल ही में दोहा में शांति वार्ता असफल रहने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है।
बड़ी त्रासदी टली, सेना ने बचाए 300 छात्र
इस्लामाबाद धमाके के अलावा, उत्तरी पाकिस्तान के वाना इलाके में भी एक बड़ा आतंकी हमला नाकाम किया गया। आतंकियों ने वाना कैडेट कॉलेज को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता से सभी 300 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तारार ने कहा कि यदि सुरक्षा बल तुरंत कार्रवाई नहीं करते, तो यह घटना 2018 के पेशावर स्कूल हमले जैसी बड़ी त्रासदी बन सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीलंका का दौरा जारी रहेगा
श्रीलंका की टीम रावलपिंडी में तीन वनडे मैच खेलने के बाद 17 से 29 नवंबर तक जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी। पीसीबी ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
श्रीलंका की टीम रावलपिंडी में तीन वनडे मैच खेलने के बाद 17 से 29 नवंबर तक जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी। पीसीबी ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है।