{"_id":"692ebacaeb5bf97dda00bde8","slug":"pcb-allows-12-pakistan-players-to-feature-in-three-t20-leagues-salman-ali-agha-only-exception-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: PCB का अपने कप्तान पर ही वार! सलमान आगा को छोड़ बाकी सभी खिलाड़ियों को 3 T20 लीग में खेलने की अनुमति","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Pakistan: PCB का अपने कप्तान पर ही वार! सलमान आगा को छोड़ बाकी सभी खिलाड़ियों को 3 T20 लीग में खेलने की अनुमति
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 02 Dec 2025 03:39 PM IST
सार
सलमान अली आगा ने दिसंबर 2024 से पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी संभाली है, लेकिन फिर भी उन्हें किसी भी टी20 लीग में जगह नहीं मिली।
विज्ञापन
रिजवान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने 12 कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को दिसंबर और जनवरी में दुनिया की तीन बड़ी फ्रेंचाइजी टी20 लीग में खेलने की मंजूरी दे दी है। इस सूची में सिर्फ एक नाम ऐसा है जिसे अनुमति नहीं मिली और वह हैं पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा।
Trending Videos
सलमान अली आगा क्यों नहीं खेलेंगे?
सलमान अली आगा ने दिसंबर 2024 से पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी संभाली है, लेकिन फिर भी उन्हें किसी भी टी20 लीग में जगह नहीं मिली। माना जा रहा है कि वह विदेशी लीगों में लोकप्रिय विकल्प नहीं हैं।टी20 फॉर्मेट में उनकी काबिलियत पर सवाल उठते रहे हैं। इसलिए उनका किसी भी लीग में शामिल न होना आश्चर्यजनक नहीं माना जा रहा है।
सलमान अली आगा ने दिसंबर 2024 से पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी संभाली है, लेकिन फिर भी उन्हें किसी भी टी20 लीग में जगह नहीं मिली। माना जा रहा है कि वह विदेशी लीगों में लोकप्रिय विकल्प नहीं हैं।टी20 फॉर्मेट में उनकी काबिलियत पर सवाल उठते रहे हैं। इसलिए उनका किसी भी लीग में शामिल न होना आश्चर्यजनक नहीं माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किन-किन लीग में खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी?
पीसीबी ने खिलाड़ियों को इन लीग्स में हिस्सा लेने की अनुमति दी है-
पीसीबी ने खिलाड़ियों को इन लीग्स में हिस्सा लेने की अनुमति दी है-
| लीग | स्थान | समय |
|---|---|---|
| बिग बैश लीग | ऑस्ट्रेलिया | 14 दिसंबर – 25 जनवरी |
| बांग्लादेश प्रीमियर लीग | बांग्लादेश | 26 दिसंबर से |
| ILT20 लीग | यूएई | 2 दिसंबर – 4 जनवरी |
IPL मालिकाना हक वाली SA20 लीग से बाहर
दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में इस बार भी किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला। कारण साफ है, इस लीग की ज्यादातर टीमों के मालिक या तो आईपीएल फ्रेंचाइजी हैं या भारतीय कंपनियां।
किन खिलाड़ियों को मिला मौका?
BBL में पहली बार खेलेंगे ये पाकिस्तानी:
BPL में चुने गए खिलाड़ी:
ILT20 में शामिल खिलाड़ी:
दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में इस बार भी किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला। कारण साफ है, इस लीग की ज्यादातर टीमों के मालिक या तो आईपीएल फ्रेंचाइजी हैं या भारतीय कंपनियां।
किन खिलाड़ियों को मिला मौका?
BBL में पहली बार खेलेंगे ये पाकिस्तानी:
- बाबर आजम
- शाहीन शाह अफरीदी
- मोहम्मद रिजवान
- शादाब खान
- हारिस रऊफ
BPL में चुने गए खिलाड़ी:
- अबरार अहमद
- उस्मान खान
- सैम अयूब
- मोहम्मद नवाज
- फहीम अशरफ
- मुफ्ती मुकीम
- शाहिबजादा फरहान
- मोहम्मद आमिर
ILT20 में शामिल खिलाड़ी:
- फखर जमान
- नसीम शाह
- उस्मान तरीक
पाकिस्तान का शेड्यूल बिगाड़ सकता है लीग प्लान
जनवरी में पीसीबी श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम भेजेगा और फिर पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलने का भी प्लान कर रहा है। ऐसे में कई खिलाड़ियों को लीग छोड़कर जल्द लौटना पड़ सकता है।
जनवरी में पीसीबी श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम भेजेगा और फिर पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलने का भी प्लान कर रहा है। ऐसे में कई खिलाड़ियों को लीग छोड़कर जल्द लौटना पड़ सकता है।