रणजी ट्रॉफी 2022 का खिताब अपने नाम कर मध्यप्रदेश की टीम ने इतिहास रच दिया। मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी जीतने वाली 20वीं टीम है। फाइनल मैच में मध्यप्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच मध्यप्रदेश ने छह विकेट से जीता। इस साल मध्यप्रदेश की टीम दूसरी बार रणजी के फाइनल में पहुंची थी और खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 1999 में यह टीम कर्नाटक से फाइनल हार गई थी। मध्यप्रदेश की इस जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से लेकर कोच चंद्रकांत पंडित ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
शिवराज सिंह ने पहले अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा " रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया। इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं!"
खिलाड़ियों का भोपाल में होगा स्वागत
शिवराज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में भी मध्यप्रदेश की टीम के बधाई दी उन्होंने कहा कि पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर मध्यप्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022 जीत कर कमाल कर दिया है। हम सब गदगद, प्रसन्न और भावविभोर हैं। मैं टीम के कोच श्री चंद्रकांत पंडित जी, कप्तान श्री आदित्य श्रीवास्तव जी को एवं समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। रणजी ट्रॉफी जीतने वाली पूरी क्रिकेट टीम का मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। क्रिकेट का एक नया इतिहास रचने वाले हमारे क्रिकेट- वीर रणबाकुरों का भव्य स्वागत होगा।
कोच चंद्रकांत ने की कप्तान आदित्य की तारीफ
अपनी जीत पर कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा, ''23 साल पहले जो मैंने छोड़ा था उसकी शानदार यादें हैं। मेरे लिए यह एक आशीर्वाद की तरह है कि मैं यहां आया। ट्रॉफी जीतना शानदार और भावनात्मक है। मैं कप्तान के रूप में चूक गया था। मेरे पास और भी प्रस्वाव थे, लेकिन मैंने मध्य प्रदेश को चुना। कभी-कभी प्रतिभा होती है लेकिन आपको संस्कृति को विकसित करने की जरूरत होती है। यह खेल की मांग भी होती है और मैं उसे विकसित करना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा, ''आदित्य एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं, हम जिन योजनाओं और रणनीतियों की चर्चा करते हैं, उन्हें मैदान पर लागू करने से वह डरते नहीं थे। कप्तान टीम को 50 प्रतिशत बार जीत दिलाते हैं और रन न बनने पर भी उन्होंने शानदार काम किया। मैं यह ट्रॉफी मध्य प्रदेश को सौंपता हूं। मैं सभी शुभचिंतकों, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और माधवराव सिंधिया को धन्यवाद देना चाहता हूं।''
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने लिखा "रणजी ट्रॉफी जीतने पर मध्य प्रदेश को बधाई! हमने पूरे सीजन में कुछ शानदार प्रदर्शन देखे हैं। सभी का सराहनीय प्रयास। बीसीसीआई के सभी लोगों ने कोरना महामारी के बीच एक और सफल रणजी सीजन आयोजित कराया। इसके लिए सभी को बधाई।
दिनेश कार्तिक ने लिखा कि चंदू सर के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता था। शानदार, वो हर खिलाड़ी का व्यक्तित्व समझकर उस हिसाब से तैयारी कराते हैं। टूर्नामेंट जीतने के लिए रणनीति के तहत उन खिलाड़ियों का उपयोग करते हैं। रणजी ट्रॉफी के एलेक्स फर्ग्यूसन।
एलेक्स फर्ग्यूसन स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्ट यूनाइटेड के मैनेजर हैं और वो युवा खिलाड़ियों को निखारने में माहिर हैं। उन्हें सर एलेक्स या फर्गी के नाम से भी जाना जाता है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा "मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रचा है। इस शानदार जीत पर पूरे मध्यप्रदेश को हमारी टीम पर गर्व है। सभी खिलाड़ियों को इस शानदार जीत की बहुत-बहुत बधाई।"
विस्तार
रणजी ट्रॉफी 2022 का खिताब अपने नाम कर मध्यप्रदेश की टीम ने इतिहास रच दिया। मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी जीतने वाली 20वीं टीम है। फाइनल मैच में मध्यप्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच मध्यप्रदेश ने छह विकेट से जीता। इस साल मध्यप्रदेश की टीम दूसरी बार रणजी के फाइनल में पहुंची थी और खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 1999 में यह टीम कर्नाटक से फाइनल हार गई थी। मध्यप्रदेश की इस जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से लेकर कोच चंद्रकांत पंडित ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
शिवराज सिंह ने पहले अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा " रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया। इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं!"
