Hardik Pandya: मैदान पर वापसी कर चमके हार्दिक पांड्या, अर्धशतकीय पारी से बड़ौदा को दिलाई पंजाब पर जीत
एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में पंजाब का मंगलवार को बड़ौदा से सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने अभिषक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 224 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विस्तार
बड़ौदा ने पंजाब को सात विकेट से हराया
एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में पंजाब का मंगलवार को बड़ौदा से सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने अभिषक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 224 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन से चमक बिखेरी। उन्होंने पहले पंजाब के अनमोलप्रीत का विकेट झटका। इसके बाद 42 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं पांड्या
हार्दिक ने लगभग तीन महीने बाद मैदान पर वापसी की। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए प्रशंसकों को उम्मीद है कि जल्द ही हार्दिक अंतरराष्ट्रीय टीम में भी वापसी करेंगे। दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही टीम का एलान कर सकता है।
THE CRAZE FOR HARDIK PANDYA IN HYDERABAD. 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2025
- A fan entered into the ground & touched the feet of Hardik during SMAT. pic.twitter.com/6ikrVdlPLo