{"_id":"692ee8482252c982f603d208","slug":"smat-suryakumar-yadav-flops-sarfaraz-khan-hits-century-against-assam-for-mumbai-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SMAT: असम के खिलाफ आया सरफराज खान का तूफान, शतकीय पारी से मुंबई को दिलाई जीत; सूर्यकुमार ने किया निराश","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
SMAT: असम के खिलाफ आया सरफराज खान का तूफान, शतकीय पारी से मुंबई को दिलाई जीत; सूर्यकुमार ने किया निराश
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:53 PM IST
सार
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। असम के खिलाफ मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। 12 गेंदों में वह सिर्फ 20 रन बना पाए। वहीं, युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने मंगलवार को असम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
सूर्यकुमार यादव-सरफराज खान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने मंगलवार को असम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए 28 वर्षीय बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस मुकाबले में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके जबकि अजिंक्य रहाणे ने 33 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सरफराज का तूफानी सैकड़ा
दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने टी20 प्रारूप में अपना पहला शतक असम के खिलाफ जड़ा। 47 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के की मदद से 100 रन बनाकर वह नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 212.76 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने आसाम के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में रियान पराग की अगुआई वाली टीम 122 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस तरह मुंबई ने यह मुकाबला 98 रन से जीत लिया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने टी20 प्रारूप में अपना पहला शतक असम के खिलाफ जड़ा। 47 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के की मदद से 100 रन बनाकर वह नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 212.76 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने आसाम के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में रियान पराग की अगुआई वाली टीम 122 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस तरह मुंबई ने यह मुकाबला 98 रन से जीत लिया।
सूर्यकुमार का बल्ला फिर खामोश
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। असम के खिलाफ मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। 12 गेंदों में वह सिर्फ 20 रन बना पाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले पांच मुकाबलों में उन्होंने 39*, 1, 24 और 20 रन बनाए थे। प्रशंसकों को उम्मीद है कि 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार लय हासिल कर लेंगे।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। असम के खिलाफ मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। 12 गेंदों में वह सिर्फ 20 रन बना पाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले पांच मुकाबलों में उन्होंने 39*, 1, 24 और 20 रन बनाए थे। प्रशंसकों को उम्मीद है कि 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार लय हासिल कर लेंगे।