सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   SMAT T20: Amit Passi joins elite list after smashing a century on Syed Mushtaq Ali Trophy debut

SMAT T20: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी, 26 साल के अमित की लिस्ट में नई एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 09 Dec 2025 10:53 AM IST
सार

अमित पासी की यह डेब्यू पारी सिर्फ एक पारी नहीं बल्कि एक स्टेटमेंट है कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में नया स्टार तैयार हो रहा है। अब देखना होगा कि आईपीएल नीलामी से पहले वह कुछ और ऐसी बड़ी पारी खेल पाते हैं या नहीं। इससे नीलामी में फ्रेंचाइजी उन पर बड़ा दांव खेल सकती हैं।

विज्ञापन
SMAT T20: Amit Passi joins elite list after smashing a century on Syed Mushtaq Ali Trophy debut
अमित पासी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT T20) 2025 में 26 साल के विकेटकीपर-बैटर अमित पासी ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। हैदराबाद के जिमखाना मैदान पर खेले गए मुकाबले में अमित पासी ने सर्विसेज के खिलाफ सिर्फ 55 गेंदों में 114 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत बड़ौदा टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 220 रन बनाए और मैच 13 रनों से जीत लिया।

Trending Videos

एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हुए अमित पासी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बेहद कम हैं। अब अमित पासी भी उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अमित से पहले सिर्फ दो ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक लगाया था। अमित से पहले हैदराबाद से खेलने वाले अक्षय रेड्डी ने 2010 में ऐसा किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर शिवम भांबरी हैं, जिन्होंने 2019 में चंडीगढ़ की टीम से इस टूर्नामेंट में डेब्यू करते हुए हिमाचल के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी। अमित पासी की पारी इस सूची में सबसे बड़ी और सबसे तेज शतकीय पारी बन गई है।

खिलाड़ी रन टीम खिलाफ स्थान साल
अक्षय रेड्डी 105* हैदराबाद मुंबई इंदौर 2010
शिवम भांबरी 106 चंडीगढ़ हिमाचल चंडीगढ़ 2019
अमित पासी 114 बड़ौदा सर्विसेज हैदराबाद 2025
विज्ञापन
विज्ञापन

बड़ौदा की जीत
220 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेज टीम ने भी अच्छा संघर्ष किया। कुनवर पाठक और रवि चौहान ने 51-51 रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन टीम अंत में 207/8 के स्कोर पर रुक गई। अमित पासी को इस मैच के बाद क्रिकेट जगत में खूब चर्चा मिल रही है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और शांति भरा विकेटकीपिंग एप्रोच उन्हें फ्रेंचाइजी और सेलेक्टर्स के रडार पर ले आया है। अगर उनकी ये परफॉर्मेंस जारी रही, तो आने वाले आईपीएल निलामी और भारतीय ए टीम में चयन पूरी तरह संभव लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed