सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sneh Rana visits Mahakal Temple Ujjain said hope he keeps calling me back

Sneh Rana: विश्व कप विजेता गेंदबाज स्नेह राणा ने किए महाकाल के दर्शन, बोलीं- बाबा ने मुझे बुलाया और मैं आ गई

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 02 Dec 2025 06:11 PM IST
सार

भारतीय महिला टीम की अनुभवी गेंदबाज स्नेह राणा ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।

विज्ञापन
Sneh Rana visits Mahakal Temple Ujjain said hope he keeps calling me back
स्नेह राणा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम की अनुभवी गेंदबाज स्नेह राणा ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। उन्होंने कहा, महाकाल जी ने मुझे एक बार फिर बुलाया और मैं आ गई। बता दें कि, भारतीय महिला टीम ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका को महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में हराकर खिताब जीता था। राणा विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थीं और विश्व कप के दौरान जब भारतीय खिलाड़ियों ने महाकाल के दर्शन किए थे, तब वह मौजूद थीं।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: मैदान पर वापसी कर चमके हार्दिक पांड्या, अर्धशतकीय पारी से बड़ोदा को दिलाई पंजाब पर जीत
विज्ञापन
विज्ञापन

'मैं बहुत खुश हूं'
राणा ने कहा, 'मुझे यहां आकर अच्छा लगा। जितने भी लोग यहां काम कर रहे हैं उन्होंने अच्छी व्यवस्था की। पिछली बार विश्व कप के दौरान हम यहां आए थे तब हमने महाकाल जीत के दर्शन किए थे और वादा किया था कि ट्रॉफी लेकर दोबारा आएंगे। हमने ऐसा किया और आज मैं यहां एक बार फिर आई हूं। महाकाल जी ने मुझे दोबारा बुलाया है। मुझे उम्मीद है कि मैं यहां दोबारा फिर आऊंगी और हम ऐसे ही भारत के लिए ट्रॉफी जीतते रहेंगे।' महिला विश्व कप में राणा ने छह मैचों में कुल सात विकेट चटकाए थे। 

52 साल में पहली बार भारत बना विजेता
भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 52 रन से हराकर इतिहास रचा था। 2 नवंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेकर मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी बेकार गई। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed