{"_id":"6938086dcec6338824061984","slug":"sourav-ganguly-questioned-why-mohammed-shami-remains-sidelined-after-red-hot-form-pulls-up-ajit-agarkar-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ganguly-Agarkar: 'वह क्यों नहीं खेल सकते?' गांगुली ने अगरकर को आड़े हाथों लिया, शमी को लेकर चयनकर्ता पर भड़के","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ganguly-Agarkar: 'वह क्यों नहीं खेल सकते?' गांगुली ने अगरकर को आड़े हाथों लिया, शमी को लेकर चयनकर्ता पर भड़के
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 09 Dec 2025 05:01 PM IST
सार
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलने का मामला बढ़ता जा रहा है। अब इसे लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी सवाल खड़े किए हैं और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को आड़े हाथों लिया है।
विज्ञापन
शमी और गांगुली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर निशाना साधा है। गांगुली ने अगरकर से सवाल पूछते हुए कहा कि वह बताएं कि मोहम्मद शमी भारत के लिए क्यों नहीं खेल सकते? शमी ने बंगाल के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। शमी भले ही राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाया है।
Trending Videos
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन
शमी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में पिछले तीन मैचों में 11 विकेट लिए और अपनी फॉर्म साबित की। इससे पहले, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी प्रभावित किया था। शमी और अगरकर के बीच पिछले कुछ समय से चीजें सही नहीं चल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शमी को नहीं चुने जाने के बाद से ही अगरकर पर निशाना साधा जा रहा है। अब गांगुली ने भी शमी को टीम में शामिल करने की मांग पर सीधे अगरकर को घेरा है।
शमी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में पिछले तीन मैचों में 11 विकेट लिए और अपनी फॉर्म साबित की। इससे पहले, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी प्रभावित किया था। शमी और अगरकर के बीच पिछले कुछ समय से चीजें सही नहीं चल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शमी को नहीं चुने जाने के बाद से ही अगरकर पर निशाना साधा जा रहा है। अब गांगुली ने भी शमी को टीम में शामिल करने की मांग पर सीधे अगरकर को घेरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांगुली को शमी को सराहा
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, मुझे यकीन है कि चयनकर्ता देख रहे हैं। मुझे यकीन है कि मोहम्मद शमी और चयनकर्ताओं के बीच बातचीत होती है। मुझे नहीं पता, लेकिन अगर आप मुझसे फिटनेस और कौशल के मामले में पूछें तो यह वही मोहम्मद शमी है जिसे हम जानते हैं। इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह भारत के लिए टेस्ट मैच, वनडे और टी20 क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते, क्योंकि उनका कौशल बहुत बड़ा है।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, मुझे यकीन है कि चयनकर्ता देख रहे हैं। मुझे यकीन है कि मोहम्मद शमी और चयनकर्ताओं के बीच बातचीत होती है। मुझे नहीं पता, लेकिन अगर आप मुझसे फिटनेस और कौशल के मामले में पूछें तो यह वही मोहम्मद शमी है जिसे हम जानते हैं। इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह भारत के लिए टेस्ट मैच, वनडे और टी20 क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते, क्योंकि उनका कौशल बहुत बड़ा है।
शमी को नहीं मिल रही राष्ट्रीय टीम में जगह
2023 वनडे विश्व कप के बाद शमी के टखने में चोट लगी थी और इसके बाद से ही वह टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल थे। चैंपियंस ट्रॉफी में शमी ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए, लेकिन इसके बाद से उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है।
2023 वनडे विश्व कप के बाद शमी के टखने में चोट लगी थी और इसके बाद से ही वह टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल थे। चैंपियंस ट्रॉफी में शमी ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए, लेकिन इसके बाद से उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है।