सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   South Africa captain Aiden Markram put a premium on Abhishek Sharma's wicket during T20 Series against India

IND vs SA: सूर्यकुमार या गिल नहीं, मार्करम ने इस बल्लेबाज के विकेट को बताया महत्वपूर्ण; जमकर की सराहना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 08 Dec 2025 10:47 PM IST
सार

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका को भी पता है कि अभिषेक का विकेट उनके लिए कितना महत्वपूर्ण हो सकता है। अब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने इसे लेकर बयान दिया है।

विज्ञापन
South Africa captain Aiden Markram put a premium on Abhishek Sharma's wicket during T20 Series against India
एडेन मार्करम - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम इस बात से वाकिफ हैं कि भारतीय टी20 टीम को रोकने उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण होने वाला है। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और मार्करम का कहना है कि उन्हें जल्दी आउट कर दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौती होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
Trending Videos

मार्करम को अभिषेक के साथ खेलने का अनुभव
अभिषेक और मार्करम आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। मार्करम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अभिषेक कितना बेखौफ होकर क्रिकेट खेलते हैं। मार्करम ने अभिषेक को जमकर सराहा। मार्करम ने कहा, मैं सनराइजर्स में पहले भी अभिषेक के साथ खेल चुका हूं, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं, इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि यह हमारे लिए एक बड़ा विकेट होगा। जो भी नई गेंद से गेंदबाजी करेगा उसके लिए अभिषेक को जल्दी आउट करना एक चुनौती होगी। वह मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण विकेट है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मार्करम ने कहा कि मौजूदा समय में टी20 बल्लेबाजी में युवाओं का दबदबा है जो इसकी आक्रामक प्रवृत्ति को मनोरंजन और अवसर दोनों के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा, यह शायद बेखौफ होकर खेलने का ही नतीजा है और इसमें पहली गेंद से ही दबदबा कायम करने की कोशिश होती है। कुछ खिलाड़ियों के लिए आप बस यही चाहते हैं कि वे मन मुताबिक आक्रामक खेल से प्रभुत्व बनाएं। अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम वास्तव में मजबूत स्थिति में होती है। यह खेल उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। युवा खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से इस तरह खेल रहे हैं क्योंकि यह मनोरंजन तो है ही साथ ही यह उनके लिए लीग में जगह बनाने और अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट खेलने का अवसर भी है। वे कुछ वाकई शानदार चीजें करते हैं।’

आईपीएल नीलामी को लेकर मार्करम ने कही ये बात
मार्करम ने कहा कि कुछ खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान आईपीएल फ्रेंचाइजी प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन हमारी नजरें फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों पर हैं। उन्होंने कहा, कुछ खिलाड़ी नीलामी में हैं और उनमें प्रभावित करने की चाहत हो सकती है। लेकिन यह निश्चित रूप से हमारी यहां उपस्थिति का मुख्य कारण नहीं है। टीम अगर अच्छा प्रदर्शन करेगी तो यह स्वाभाविक रूप से व्यक्तिगत खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हो सकता है। यह अतिरिक्त प्रोत्साहन की तरह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed