{"_id":"6914a7317ba79eee640a935d","slug":"star-spinner-rashid-khan-tied-the-knot-for-the-second-time-having-married-for-the-first-time-last-year-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rashid Khan Wedding: दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे स्टार स्पिनर राशिद खान, पिछली साल किया था पहला निकाह","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rashid Khan Wedding: दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे स्टार स्पिनर राशिद खान, पिछली साल किया था पहला निकाह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 12 Nov 2025 08:56 PM IST
सार
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान एक बार फिर दूल्हा बन गए हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने दूसरे निकाह का खुलासा किया। दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने इस साल अगस्त में शादी की।
विज्ञापन
राशिद खान
- फोटो : rashid khan (instagram)
विज्ञापन
विस्तार
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान एक बार फिर दूल्हा बन गए हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने दूसरे निकाह का खुलासा किया। दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने इस साल अगस्त में शादी की। बता दें कि, 27 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल अक्तूबर में पहली शादी की थी। अब 10 महीने के भीतर वह एक बार फिर दूल्हा बन गए हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर किया खुलासा
राशिद ने अपने दूसरे निकाह की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा, 2 अगस्त 2025 को मैंने अपने जीवन का एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया। मेरा निकाह हुआ और मैंने एक ऐसी महिला से शादी की जो प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक है जिसकी मुझे हमेशा से उम्मीद थी।'
हाल ही में राशिद को एक महिला के साथ एक कार्यक्रम में देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब स्टार स्पिनर ने इन सभी कयासों का खंडन करते हुए कहा, 'मैं हाल ही में अपनी पत्नी को एक चैरिटी कार्यक्रम में ले गया था और इतनी छोटी सी बात पर भी अनुमान लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सच तो यह है कि वह मेरी पत्नी है और हम साथ हैं, हमारे बीच कुछ भी छुपाने को नहीं है। उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने दया, समर्थन और समझदारी दिखाई।'
राशिद ने अपने दूसरे निकाह की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा, 2 अगस्त 2025 को मैंने अपने जीवन का एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया। मेरा निकाह हुआ और मैंने एक ऐसी महिला से शादी की जो प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक है जिसकी मुझे हमेशा से उम्मीद थी।'
हाल ही में राशिद को एक महिला के साथ एक कार्यक्रम में देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब स्टार स्पिनर ने इन सभी कयासों का खंडन करते हुए कहा, 'मैं हाल ही में अपनी पत्नी को एक चैरिटी कार्यक्रम में ले गया था और इतनी छोटी सी बात पर भी अनुमान लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सच तो यह है कि वह मेरी पत्नी है और हम साथ हैं, हमारे बीच कुछ भी छुपाने को नहीं है। उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने दया, समर्थन और समझदारी दिखाई।'
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
राशिद का करियर
राशिद खान के करियर की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अब तक छह टेस्ट, 117 वनडे और 108 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 45, 210 और 182 विकेट झटके हैं। वहीं, आईपीएल में खेले 136 मुकाबलों में 27 वर्षीय स्पिनर ने 158 विकेट अपने नाम किए हैं।
राशिद खान के करियर की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अब तक छह टेस्ट, 117 वनडे और 108 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 45, 210 और 182 विकेट झटके हैं। वहीं, आईपीएल में खेले 136 मुकाबलों में 27 वर्षीय स्पिनर ने 158 विकेट अपने नाम किए हैं।